यांदे किसी की दिल जलाती है,
हस्ते हुये को रुलाती है ..
मजबुरिया तो देखो ना ,
उसे दिल से निकाल सकते हैं..
ना उसे जिंदगी में ला सकते हैं
😊💔🥺
-
🎒 college _student❤️✍️
😀 Moody 😌
🖤 Black_lover🖤,because it's neve... read more
प्यार भी किया इजहार भी किया
तेरे लौटने की आस में इंतजार भी किया,
केसे कह दू कि भूला दिया तुझको
दिल ने मेरे आज भी तुझे याद किया..
💔🤗🥀-
कभी दर्द का दरिया,कभी खुशीयों की सौगात हैं
सफर ये जिंदगी का कन्हा आसान है
मोह,माया से भरी ये दुनिया मायाजाल है-
मंजिल की ओर चलना है अब चाहे जो हो
फूल,कांटे बीना रुके सफर तय करना है
अब इस सफर में अकेले ही चलना है
मंजिल के रास्ते में आए हर एक रुकावट से
खुद ही लडना है न किसी का साथ चाहिये
न किसी की हमदर्दी ,मेने देख लिया दुनिया को
अब मंजिल को देखना है
अब ये सफर अकेले ही तय करना है-
Kisi ko chahakar ña pana
Dard deta Hain,Kisi ko pakar
kho dena zindgi tabah kar deta Hain.
🥺💔-
हमारी चाहत की इंतहा यू ना लो इश्क़ किया है सजा
इसकी ना दो नहीं दे सकते प्यार तो बेकरारी यू ना दो.!-
देख तुझे गुजरे पल याद आ गए
उसके साथ बीते लम्हे याद आ गए
ये दिल है नादान इतने जख्म खाकर
फिर तेरी आँखों में डुबकर सुकुन की
तलाश में आ गए-
अक्सर दिल में रहती है
कोई कह नहीं पाता तो
कोई समझा नहीं पाता
दिल के बाते दिल ही जाने
दुनिया की इस में भीड में
कोन दिलवाले को पहचाने
-
बीताये पल याद आते हैं
वो स्कूल के दिन याद आते हैं
जन्हा न किसीसे कुछ चाहा था
ना किसी के छोरजाने का डर था
हम साथ थे हर दर्द से अंजान थे
-
जिंदगी ही बिखर गई खुशीयों
से नाता टूटा दर्द से दोस्ती हुई
तनहाई का सफर मिला ना तू मिला
ना तेरा साथ तेरी यादों का सहारा मिला
-