-
जो भी हैं , जैसा भी है ,
और हां ,जितना भी हैं ,
मगर शुकून इस बात का है ,
कि ये बस मेरा ही है ।-
तुम्हें लगता है,कोई पास नही,
मगर ये दूरी भी कोई ख़ास दूर नही।
ये माना कि सफ़र आसान नही,
लेकिन मंज़िल भी है तेरे पास कहीं।
कुछ चेहरों को बेनकाब किया ज़िन्दगी ने,
जिन्हें छुपाये रखा था वक़्त के रहमों करम से।
हासिल हुआ या ना हुआ हो कुछ,
गैरों को अपना कहने का भरम टूटा है कसम से।
हाँ कुछ हालतों के मार से अभी दूर है वो,
खुलकर कहते नही लेकिन तेरे अपने हैं वो।
सच्चे हैं,दिल के अच्छे हैं और तेरी फिक्र भी करते हैं,
तेरे लबों की मुस्कान यूँ ही बनी रहे,निरंतर ये कोशिश करते हैं।-
हे ! जगवंदन
गौरी नंदन,
नाथ गजानन
आ जाओ ।
शिव शंकर के
राज दुलारे,
आके दर्श
दिखा जाओ ।।-
नज़ाकत ए मिजाज से
दिलखुश नबाबी अदाकार से
बेशक तख्त ओ ताज़ मिले👑👑
कि रंज ओ गम के साए से
कोशों दूर जाने - तमन्ना
माशाअल्लाह आफ़ताब मिले👰👰-
Hope you all had an awesome New Year celebration,
Now let's get back to work on our
DREAMS & make 2018 a memorable
year for a life time.
Let's do it this year.
Good luck.-
On the 1st April, 1936 the present state of Odisha was carved out amalgamating the Odia-speaking tracts of the then bigger multi-lingual provinces. It was the first Indian state formed on the basis of common language of a group of people. After independence, the same principle was adopted in formation of several states of India.
Today Odisha celebrates the 83rd anniversary of her formation.
I congratulate all on the occasion of
ODISHA DAY (UTKAL DIBAS)...-