Last name revealed.
Love destroyed.-
जात
प्यार भरे पल एक पल में टूट गए,
ये जात नजाने किसने बनाई...
दूरियां ख़त्म होने ही वाली थीं, पर..
ये जात मेरा प्यार बर्बाद कर आई...
न रह पाते हैं उनके बिना एक पल,
शायद में ख्वाहिशें बहुत ज़्यादा हूँ लाई...
फिर क्यों किसी ओर जाती के लड़के से,
मैंने उसको ही मेरी दुनिया बनाई...
बहुत सच्चा हैं उसका प्यार मेरे लिए,
फ़िर हमारे बिच में ये जात क्यों आई...
एक जात बीच में आ गई,
और मेरी जिंदगी बर्बाद कर गई...।
_v_p@rm@r
-
अब छोड़ दिया तुमने मुझे, याद रखना वादा है तुझसे, फिर नहीं कर पाएंगे युदा मुझे क्योंकि अगली बार तेरी जाति में जन्म लूंगी ।। रणजोत सिंह
-
वो भी क्या दौर था, जब वह दोनों बेइम्तिहां मोहब्बत करते थे एक दूसरे से।
पर जात और मज़हब का दाखिल होना अब भी बाकी था।
और एक आज का दौर है, आज भी मोहब्बत कम नहीं हुई है दोनों के बीच,
पर जिन्दा होते तो बात ही कुछ और होती।-
जाति-धर्म ने ना जाने कितनो की ज़िन्दगी उजाड़ रखी है,
ना जाने किस ने इन तुच्छ चीजों में इज्जत संभाल रखी है..
ये चोचले इतने ही अच्छे है तो हरे रिश्ते में क्यूँ नहीं लगाते हो,
क्यूँ सिर्फ मोहब्बत में बंधे दो दिलों को जलाते हो..
तबाह की है लोगों ने कितनो की ज़िन्दगी जाति-धर्म की आड़ में,
पूछो जरा क्या बीतती है उस दुल्हन पर घूंघट की आड़ में..
ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत दिन ही दिल सबसे ज्यादा रोता है,
क्या जाति-धर्म जैसी चीजों के बदलने से कोई इज्जत खोता है...
समझते क्यों नहीं सब इंसानों की दुनिया में मोहब्बत सबसे बड़ा धर्म है,
खुश रखे हम सब एक दूजे को जाति-धर्म सब भूलकर यही हमारा कर्म है..
-
You were the sculpturist
I submitted my fragile cast to,
Who shattered me in the end,
But like you said,
I was your only masterpiece.-
Different by Special Paper choices
But
United by lifelong friendship
#msc #classes #4friendstogether #stillnow-
Different sections,
Different steams,
Different outlooks,
But the last school assembly,
Brought tears in all their eyes .-