हम क्या बात करें इस दुनिया की,
जो सामने है ऊसे "बुरा" कहते है,
और जिसे कभी देखा ही नही,
उसे हम "खुदा" कहते है।
-
Insaan Bhut
Khudgarze Hai
Pasand Kare Toh
Burai Nhi Dekhta
Nafrat Kare Toh
Acchai Nhi Dekhta-
अच्छाइयां और बुराइयां हर इंसान में होती हैं..
लेकिन, हमारा सबसे बड़ा मसला ये है कि हम हमेशा अपनी अच्छाइयों और दूसरों की बुराइयों पर नज़र रखते हैं..!
" हमारी जिंदगी की आधी परेशानियां तो उसी दिन ही खत्म हो जाएगी जिस दिन हम अपनी बुराइयां और दूसरों की अच्छाइयां तलाश करना शुरू कर देंगे..!"
कभी किसी की बुराइयां मत गिनवाओ, क्युकी ये आपकी अच्छाइयों पर भी पानी फेर देती हैं..!०
"दूसरों में बुराइयां तलाश करने वाले शख्स की मिसाल उस मक्खी की तरह है, जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोड़कर सिर्फ ज़ख्म पर ही बैठती है.!"
" दूसरों में ऐसे ही अच्छाइयां देखिए जैसे हम कांटो के बीच में सिर्फ गुलाब को देखते हैं..!"
कभी आईना देखते वक्त सूरत की जगह सीरत देखने की कोशिश करें, और अपनी बुराइयों को नज़र में रखें और उसे अच्छाइयों में बदलने की कोशिश करें..!
खुशनसीब हैं वो लोग जो अपने बुराइयां Accept तो करते हैं इस तरह वो अपने इंसान होने का सबूत तो देते हैं..!
मैंने लोगों की अच्छाइयों पर और खुद की बुराइयों पर नज़र रखना शुरू कर दिया है..क्योंकि इस तरह मैं अपनी सीरत पर कुछ और निखार तो ला सकती हूं..! क्योंकि मैं जानती हूं हर इंसान Perfact नहीं होता..!
लेकिन कोशिश तो की जा सकती है ना..!
"याद रखिए, अच्छाइयां हमेशा बुराइयों से जीत जाती हैं..!!"-
अपनी दगाबाजी के किस्सों में मसगुल हूं,
जरा रुको अभी बुराइयों में अपने मै चुर हूं।
मुझसे सो गज़ की दूरी कायम ही रखना तुम,
अभी तो धोखेबाजी की आदत में ही गुल हूं।।-
Sacha Pyaar Apne Jiwan Saathi Main Sirf Achhai Ko Dekhti Hain....
Apne Chahne Wale Ki Burai Ko Nahi.....
Kyu Ki, Har Ache Ensaan Main....
Kuch Na Kuch Burai Jarur Hoti Hain...-
Aadmi achha ho ya kharab ho
usse koi fark nahi padta...
Aadmi achha ho to
uska achhai ki bajese jo mila
positives ko yaad rakhna chahiye,
Agar kharab ho to
uska harkat ki bajese jo
hamne sikha, usko yaad rakhna chahiye
na ki uska negative points ko
khojkar yaad rakhna chahiye...-
चलो आज जी भर कर तुम बुराई कर लो मेरी,
मैं भी देखना चाहता हूँ, ज़ख़ीरा-ए-अल्फ़ाज़ कितना बड़ा है-
Tumhara chahne wala agar tumpe jyda najar rakhne lage .......to samajh jana tumhara bura chahne wale ne apna kaam kar diya hai
-
#इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते है चर्चे अगर
#उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं
#चुप थे तो जिंदगी चल रही थी लाजवाब,
#खामोशियां बोलने लगी तो बवाल हो गया !!-