जब लड़ाई खुद से हो ना,
तो जीतना ही चाहिए।
और
जब लड़ाई अपनों से हो,
तो हारना भी आना चाहिए।-
दोस्तों! सालभर मे कोई भी त्... read more
परेशान दिल को और भी,
परेशान ना कर!
अगर इश्क़ है तो इश्क कर,
एहसान ना कर!-
जिंदगी जीना
मुश्किल तब हो जाता है,
जब आपके पास
एक से अधिक विकल्प होते हैं।-
कोई करता है मोहब्बत मे इंतज़ार,तो
कोई इंतज़ार से ही मोहब्बत किए बैठा है!
कोई सात फेरों के बाद भी प्यार नहीं करता,तो
कोई ऑनलाइन ही अपना दिल दिए बैठा है!-
मेरी हर सुबह में,
यादों की "ख़ुशबू" रहती है तेरी,
मेरी हर शाम में,
शामिल रहती है मोहब्बत तेरी।-
खुद की समझदारी ही,
अहमियत रखती है !
वरना अर्जुन और दुर्योधन के,
गुरु एक ही थे !!-
देखो तो
इश्क ने कैसी तबाही मचा रखी है ।
आधी दुनिया को दीवानी,
तो आधी को शायर बना रखी है!!
थोड़े अलग है हम,
बहस करना हमारी फ़ितरत मे नहीं,
थोड़े बदल चुके है हम,
अब हमें समझना किसी के बस मे नहीं।
-
जिंदगी में किसी को कुछ दो,
तो एहसान मत करो ।
जिंदगी में किसी से कुछ लो,
तो लिहाज मत करो ।-
मेरे दिल में,
मोहब्बत पनप रही है, तेरे लिए।
जुबाँ से नहीं,
तो आंखों के इशारे से ही समझ लो।
-
अपनी कमजोरियों को यूं ना छिपाओ,
दूसरे के कंधे रख बंदूक ना चलाओ,
रख जिगर तू भी अपने दिल में,
क्योंकि मुंह से निकली बोली और
बंदूक से निकली गोली,
सीधा छाती में घुस जाती है।-