खुशियों का अचार डाल लो सब मिल के
हम खुश हैं बहुत अकेले अकेले मुस्कुरा के...-
काला दिल हो तो सुन्दर मुखड़ा नहीं चाहिए
रहना ज़रा बच के
ग़र बाद में अपने दिल का टुकड़ा नहीं चाहिए-
हो सकता है मर जाऊं कुछ दिनों में....।।
एक शक्श जला रहा हैं "दिल रोज़ थोरा-थोरा"....!!-
When i don't wear BLACK
यार मैं कितना खराब दिखता हुं
When i wear BLACK
मैं इतना सुंदर हूं मैं क्या करूं
😉😋😎😌🖤-
कौन ना कहेगा सबको अपना बोलबाला अच्छा लगता है
कलम के तलबगार हाथों में कहां भाला अच्छा लगता है
घर देखा तो महसूस हुआ बहुत मजबूर रहा होगा शायद
ऐसे ही किसे अपने घर पर लगाना ताला अच्छा लगता है
इधर उधर हर तरफ जो बांटते फिरते हैं नीम की पत्तियां
उन्हें भी खुद की तारीफ में सुनना गुड़वाला अच्छा लगता है
बच निकलने का कोई रास्ता नहीं वरना निकल जरूर जाते
किसे जिंदगी की मुशीबतों से कोई पढ़े पाला अच्छा लगता है
ये भी नहीं लगता कभी जमाना अपनी पसंद से चलता है
सांवले लोग पसंद नहीं आते जिन्हें रंग काला अच्छा लगता है
इस मामले में मेरा तजुर्बा तो फिलहाल अभी कुछ भी नहीं
पर देखा है लोगों को अक्सर छोटा साला अच्छा लगता है😜😝
-
Trust me Allah never Judge black skin
But surely he will judge black heart..-
कोई शिकायत नहीं है मुझे तुझे किसी और का होने से
बस शिकवा है कि आखिर मेरे होने के बाद ही क्यों??
🖤🖤-
Maturity comes when you know you can't change situation but you still keep calm and work.
-
अजनबी रहा खुद से मै
कैसे अपनी तलाश में
कभी खुद को जो नजर आया
हुआ अपने खिलाफ मै-