Caption 🖤
-
वो कह के चले इतनी मुलाकात बहुत है,
मैंने कहा रुक जाओ अभी रात बहुत है।
आंसू मेरे थम जाएँ तो फिर शौक़ से जाना,
ऐसे में कहा जाओगे बरसात बहुत है।
वो कहने लगे जाना मेरा बहुत जरूरी है,
नहीं चाहता दिल तोडूं तेरा पर मजबूरी है।
समझ गयी हूँ सब और कुछ कहना ज़रूरी नहीं,
बस आज रुक जाओ जाना इतना भी जरूरी नहीं है।
फिर कभी आऊंगी तुम्हारी जिंदगी में लौट के,
जिंदगी भर तन्हाई के लिए ये रात बहुत है।
-
तुझे रास नहीं आएगी इतनी ख़ुदपरस्ती,
ऐ दिल थोड़ासा तो लोगों से मिल के चला कर ।
शीशी में उतार लेंगे तेरी महक सारी,
गुलिस्तां में यूँ बेबाक न खिल के चला कर ।
नमक की मंडी में उतरने से पहले,
सूफी ज़ख्मों को ज़रा सिल के चला कर ।
तुझे नोच खाएंगे इस शहर के मसीहे,
तेवर अपने कुछ तो बदल के चला कर ।
किसके लिए हैं ए तेरी ज़ाफ़रानी गज़लें,
रूख़ बदल अब इनका, यूँ ना मचल के चला कर!!
-
उफ़्फ, के उस पार वो जरूर कहीं रहते होंगे,
ख़ुदा जाने या वो जाने, ना जाने वो कैसे दिखते होंगे....
मैं अक्सर सोचती रहती हूं फकत उनके बारे में,
वो सूरज की किरण या रात सांवली सी दिखते होंगे.....
मुझे मालूम है उनके भी होंगे बहुत चाहने वाले,,
मुनासिफ है उनकी नजर भी किसी पर टिकती होगी.....
ये बेख्याल सा ख्याल सिर्फ मुझको ही आता है क्या,,
या वो भी मुझसे मिलने के लिए अक्सर सोचते होंगे....
मैं उनकी तलाश में जरूर निकलूंगी एक दिन,
यकीनन उससे मिलकर जिंदगी, जिदंगी सी लगती होगी.....
-
Someone : Why him?
She : Because he never liked me in fancy clothes, dark lipstics, perfect hairdo, high heels, and an edited DP.
Instead he compliments and loves the real me, with messy hair, simple dressing and a big smile on my face on an ugly video call.That's why it's him, always.-
Someone : Why him?
She :Because even after countless mood swings, my crazy demands, my stupid arguments and my rude motor mouth, he never gives up on me. When I drive him mad, he does give me a look that says hell eat me alive.
But then I smile like an innocent puppy and he melts in laughter and hugs me. That's why it's him, always.-