दिल में भर कर प्यार, नफ़रत बेशुमार करता है,
अरे! भाई है न, वो ऐसे ही प्यार करता है।
छोटा है पर बड़े भाई-सी हमारी फ़्रिक़्र करे,
हर वक़्त अपने बड़े होने का हमसे ज़िक्र करे,
उसकी शैतानियों का रोज़ नया अम्बार लगता है,
उसके मुस्कुराने से हर दिन त्योहार लगता है।
इकलौता है, इसलिए बहनों से तकरार रखता है,
छोटा भाई है न, वो ऐसे ही प्यार करता है।
हर वक़्त अपनी सारी बात मनवाए हमसे,
छोटे होने का भरपूर फ़ायदा उठाए ऐसे,
किसी के बाल खींच, किसी को मार कर,
किसी की तारीफ़ वो हर बार करता है।
अभी शांत है, तो अगले ही पल मार करता है,
छोटा भाई है, वो तो ऐसे ही प्यार करता है।
-
जूतों से लग कर जो मिट्टी घर तक आती है
उसे हर रोज़ एक तस्तरी में जमा कर लेता हूं
कल जब केवल मज़हबी रंग की रेत बच जाएगी
जिस में से बीते हुए कल के कांटे निकलेंगे,
उस तस्तरी में पड़ी मिट्टी में से एक चुटकी भविष्य बो दूंगा।-
दुनिया भी अजीब है,
मुझे खुद का भविष्य पता नहीं,
पर लोग मुझसे अपना भविष्य पूछते हैं।-
भविष्य में होने वाली घटनाओं की नींव
हम अक्सर अतीत या वर्तमान में ही तैयार करते है
मुझे इसकी समझ तब हुई....
जब मैंने तुमसे आखिरी बार गले मिलकर,
आने वाले समय में खुद के लिए एकांत का चुनाव किया-
"क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडे रहने के समान है; इसमें आप ही जलते हैं।" ~ गौतम बुद्ध
-
ये दुनिया आपके नज़रिये और सोच से नहीं चल सकती।
आपकी जिंदगी में लोग आएंगे और जाएंगे, कुछ ठहरेंगे कुछ गुजर जाएंगे।
सबसे कीमती अगर कुछ है, तो वो सिर्फ आपकी जिंदगी है। आपका भविष्य है।-
Suvichar
”Gyan past ki vyakha ke liye nahi balki bhavishy ka nirman karne ke liye hota hai.”-
अभी का शोर आने वाले समय की शान्ति है,
और आज के सारे सवाल भाविष्य के उत्तर हैं...
-