Manisha Baranwal   (Saahiba❤✍)
502 Followers · 22 Following

Blessed to have you...🔥... **My father my inspiration**❣
#Manisha💞
Joined 25 December 2020


Blessed to have you...🔥... **My father my inspiration**❣
#Manisha💞
Joined 25 December 2020
18 APR 2024 AT 15:23

कभी सब्र से तो कभी बेसब्री से रहेगा
पर इंतजार बस तुम्हारा ही रहेगा...

-


3 APR 2024 AT 11:36

तुम हो तो सब कुछ है,
तुम गए तो सब कुछ गया...

-


12 JAN 2024 AT 9:11

अब पूजा है तुम्हें देवता की तरह
तो अगरबत्ती-सा जलना लाज़मी है ना...

-


5 JAN 2024 AT 11:21

इक उम्र लगी है तुमसे मिलने में मुझे.....
कई जनम लगेंगे अब जुदा होने में.....

-


19 AUG 2023 AT 11:38

फ़ासले बढ़ाने का फ़ैसला
काफ़ी क़रीब आने के बाद हुआ...

-


14 JUN 2023 AT 17:59

...कि हमें मोहब्बत मिली उधारी की
ब्याज़ जिसका जिन्दगी भर चुकाना होगा,
रह लिए कुछ दिन किराए के मकान में
अब ना जाने कहाँ ठिकाना होगा...

-


29 MAR 2023 AT 12:24

जिसकी बातों में है खुशबू, उसे दरकार क्या गुलाब की,
उसकी ना में है मंजूरी, मुझे ख्वाहिश क्या जवाब की,
वह हां करें वह ना करें, मैं सौ दफा पूछूं वह मना करें ,
एक इशारे से उसने जाहिर किया,वो ना ही हाँ है जनाब की...

-


14 MAR 2023 AT 11:28

तुम्हें सोच कर मैं हर पल लिख रही हूं...
तुम्हारे लिए मैं गजल लिख रही हूं...
है ख्वाबों में बस एक तस्वीर तेरी...
मैं नींद में भी आजकल लिख रही हूं...

-


13 JAN 2023 AT 12:00

....but it's LOVE
You can't force someone to FEEL it...

-


11 JAN 2023 AT 12:08

पल भर को भटके थे हम,अब तो सारी उम्र पछताएँगे,
सच कहते हैं दुनिया वाले,दिल टूटेगा जो दिल लगाएँगे।

शुरू-शुरू में बस मेरे थें वो,धीरे-धीरे सबके बनते जाएँगे,
जितना ही यकीं हम करेंगे उन पर,हम उतना ही धोखा खाएँगे।

हम तारीफ़ करेंगे जब-जब उनकी ,वो हर एक बात पर ही शर्माएँगे,
एक दिन, दो दिन, या कुछ दिन में,फ़िर वो बेशरम बन जाएँगे।

हमसे मन बहलाने के लिए वो,पहले हमको बहुत बहलाएंगे,
जब करेगा मन वो करेंगे याद,मिनटों घंटों हमसे करेंगे बात,
फ़िर हमने जो याद किया उनको,तब हमसे नज़र चुराएँगे।

फ़िर मिलना-जुलना वो करेंगे बंद,और अपना असली रंग दिखाएंगे,
उनके लिए तो सब मनोरंजन था,पर टूट के तो हम बिखेर जाएँगे।

तो बेहतर हो, ना ये कल हो,सुकून जीवन में हर पल हो,
तो हम दिल ना किसी से लगाएँगे,बस चैन से जीते जाएँगे।

-


Fetching Manisha Baranwal Quotes