कभी सब्र से तो कभी बेसब्री से रहेगा
पर इंतजार बस तुम्हारा ही रहेगा...-
#Manisha💞
अब पूजा है तुम्हें देवता की तरह
तो अगरबत्ती-सा जलना लाज़मी है ना...
-
इक उम्र लगी है तुमसे मिलने में मुझे.....
कई जनम लगेंगे अब जुदा होने में.....-
...कि हमें मोहब्बत मिली उधारी की
ब्याज़ जिसका जिन्दगी भर चुकाना होगा,
रह लिए कुछ दिन किराए के मकान में
अब ना जाने कहाँ ठिकाना होगा...-
जिसकी बातों में है खुशबू, उसे दरकार क्या गुलाब की,
उसकी ना में है मंजूरी, मुझे ख्वाहिश क्या जवाब की,
वह हां करें वह ना करें, मैं सौ दफा पूछूं वह मना करें ,
एक इशारे से उसने जाहिर किया,वो ना ही हाँ है जनाब की...-
तुम्हें सोच कर मैं हर पल लिख रही हूं...
तुम्हारे लिए मैं गजल लिख रही हूं...
है ख्वाबों में बस एक तस्वीर तेरी...
मैं नींद में भी आजकल लिख रही हूं...
-
पल भर को भटके थे हम,अब तो सारी उम्र पछताएँगे,
सच कहते हैं दुनिया वाले,दिल टूटेगा जो दिल लगाएँगे।
शुरू-शुरू में बस मेरे थें वो,धीरे-धीरे सबके बनते जाएँगे,
जितना ही यकीं हम करेंगे उन पर,हम उतना ही धोखा खाएँगे।
हम तारीफ़ करेंगे जब-जब उनकी ,वो हर एक बात पर ही शर्माएँगे,
एक दिन, दो दिन, या कुछ दिन में,फ़िर वो बेशरम बन जाएँगे।
हमसे मन बहलाने के लिए वो,पहले हमको बहुत बहलाएंगे,
जब करेगा मन वो करेंगे याद,मिनटों घंटों हमसे करेंगे बात,
फ़िर हमने जो याद किया उनको,तब हमसे नज़र चुराएँगे।
फ़िर मिलना-जुलना वो करेंगे बंद,और अपना असली रंग दिखाएंगे,
उनके लिए तो सब मनोरंजन था,पर टूट के तो हम बिखेर जाएँगे।
तो बेहतर हो, ना ये कल हो,सुकून जीवन में हर पल हो,
तो हम दिल ना किसी से लगाएँगे,बस चैन से जीते जाएँगे।-