Bharam rakhta nahi koi mohobbat ka
Dard ki pehchaan ban jaate hain...!
Hamari muskurahat chhin kar
Hame bejaan kar jaate hain...!!!-
बडी चाल सीधी,
हैं रूठे दिलो की,
पलटकर कभी फिर,
वो मुडते नही हैं,
मोहब्बत की डोरी,
वफा के धागे,
अगर टूट जाये,
तो जुडते नही हैं...!!!-
कभी कभी लगता है 'ख़याल-ओ-ख़्वाब'
की दुनिया ही असली दुनिया है,
बाकी सब भ्रम है...!!-
सबसे बडा और एक ही सत्य मृत्यु है,
और सबसे बङा भ्रम जिंदगी है,
जिसे हम जीते है मरने के लिए...-
काश मेरे आँसुओ की कीमत तुम जान लेते
एक पल में ही मुझे अपना सबकुछ मान लेते
मिट जाते फिर ये फासले
शुरू हो जाते मुलाकातों के सिलसिलें
दूर सभी ये भरम हो जाते
जात पात के बन्धन मिट जाते
ख़तम सारे मिथक हो जाते
मैं और तुम फिर हम हो जाते..!!"-
दाढ़ी रखने से उसमें,
साबुन का झाग फसता है...लड़की नही..🤣
ठीक वैसे ही क्लीन शेव करने से,
साबुन फिसलता है,
लडकियो का दिल नही,
ये सब भ्रम है...🤣-
भ्रम
लिखता रहा मैं अपनी वेदना, तेरे ख़्यालों में डूब कर,!
पर जब रूबरू हुआ सच्चाई से, भ्रम मेरा टूट गया,!!-
Khush hoon main is baat se
ke har cheez khuda ki hai
Magar uljhan hai is baat ki
Usne bharam me daal rakha hai
-
इश्क का कारवां था.......हालातों ने लूट लिया
पहले शायरी छूटी थी,कल शायर भी छूट गया
बदलते खोते भुला देते होंगे औरों के आशिक
मेरा ये खूबसूरत भरम भी हाय........टूट गया
-