QUOTES ON #BHAICHARA

#bhaichara quotes

Trending | Latest
13 JUN 2019 AT 6:20

ना तेरी मुस्कान फर्क करती हैं
ना मेरी वर्दी फर्क करती हैं ...

ये तो बस राजनीति हैं
जो दरमियाना नफ़रत के भ्रम रखती हैं ...

-


24 AUG 2021 AT 15:42

जहाँ कृष्ण नाम गिरिजाघर हो
जहाँ मंदिर हो बिस्मिल्लाह की
जहाँ मस्जिद रघुनायक की हो
वो भारत सबसे प्यारा है
हाँ, हिंदुस्तान हमारा है...

जो परशुराम की अचला है
जो चंद्रगुप्त का बल-पौरुष
जहाँ बुद्ध ज्ञान की धारा है
वो भारत सबसे प्यारा है
हाँ, हिंदुस्तान हमारा है...

जहाँ पुष्यमित्र का जन्म हुआ
जहाँ राजपुताना नायक है
जहाँ कर्मशील राजेंद्र प्रथम
जहाँ सिक्ख गुरु गुरुनानक है
हमें गर्व मराठों पर है अधिक
जय मातु भवानी नारा है
वो भारत सबसे प्यारा है
हाँ, हिंदुस्तान हमारा है...

रानी लक्ष्मी की कर्मस्थली
रजिया का है संघर्ष यहाँ
अकबर अशोक सा समदृष्टा
ऐसा इतिहास हमारा है
वो भारत सबसे प्यारा है
हाँ, हिंदुस्तान हमारा है...

-


29 OCT 2020 AT 16:11

भाईचारा ज़िंदा है यहां
क्यू की,,,,,


यहां चुनाव नहीं होते

-


20 MAR 2021 AT 1:36

शरीर पर मत जा बच्चे मेरे
तुझे सच बताना हमारा फर्ज़ है
मेरे लाल इतने तेरे पक्ष में लोंडे ना आएंगे
जीतने बेटा हम पर मुकदम्मे दर्ज है..🤝💪👊

-


16 MAY 2021 AT 21:27

Sun Bhai.....
पल्ले तो अपने भी कुछ नही....
और ना ज़िंदगी में कुछ बचता...
बस यो प्यार प्रेम भाईचारा साथ ले कर जाना हैं भाई......

-


25 MAY 2020 AT 10:03

गले मिले न मिले, दिल मिला कर रखिए, भाइयो
से दोस्ती और दोस्तों से भाई-चारा बनाये रखिये।

-


18 JUN 2020 AT 11:57

कोई किसी का खाश ना होता मेरे भाई ,
टैम पे सारे लोग बदल जावे है,
कोई एक दो ही ऐसे यार होवे ,
जो जरूरत के टैम खड़े पावे है!!

-


17 APR 2019 AT 13:18

अब मस्जि़द क़ा मूतवल्लि तुम ख़ुदा को रहने दो
इंसा की दुनिया है यहाँ इंसा को रहने दो

-


18 JAN 2018 AT 13:04

चलो!
यूँ करें
आरती की आवाज़
पर नमाज़
और अज़ान पर
आरती कर लें ।

-


12 AUG 2020 AT 8:44

ना सोना चांदी न हीरे मोती
ना मुझे धन दौलत चाहिए
बस प्रेम करुणा और भाईचारा
"दुआओं की बारिश" चाहिए

-