QUOTES ON #BETIYAN_GHAR_KI_JAAN_HOTI_HAI

#betiyan_ghar_ki_jaan_hoti_hai quotes

Trending | Latest
29 JUN 2020 AT 19:51

बेटी की शादी को देख एक बात याद आती है साहब,,,,
फूल कोई लगाता है और महक किसी और का घर जाता है....!!!!!!

-


22 SEP 2019 AT 17:39

खुदा उन को ही 👸

बेटी देता है जो नासिब वाले
होते है 👼

-


1 OCT 2020 AT 16:30

मैं बेटी हूँ किसी की ,खुदा का खौफ करो…
ऐ बलात्कार करने वालो , मेरे उपर रहम करो..
तुम्हारे घर में भी बहन बेटियां होंगी...
उनके बारे में सोच कर दरों(daro)!
समझ तब आएगी क्या ,जब तुम्हारी बहन बेटियो के साथ ऐसा होगा !
ऐसा कुछ होने से ही पहले ही ,बलात्कारी बनना बंद करो!
(please request hain kisi ki bahn betiyo ke sath glat mat kro)
🙏🙏🙏

-


4 SEP 2020 AT 17:02

दुनिया ने देखो 'संगीता ' कैसी रीत बनाई, दो घरों की दूरी बेटी समझ न पाई
छोड़ बाबुल का अंगना दूर बहुत निकल आई,हर कदम पर ये परीक्षा दे आई !

-



बेटियां बडी जल्दी बडी हो जाती है
कहते है चंद्रमा की कलाओं की भांति,
आज भी घरों का भार वही सिर पे उठाती हैं
घर के हर काम मे हाथ बटाती हैं

मार्मिक स्पर्श हो तो लाड़ भी दिखाती हैं
खुद ब खुद रूठ के खुद मान जाती है,
बेटियां बडी जल्दी बडी हो जाती है
कोई हाथ थाम लें तो उम्र भर साथ निभाती हैं

किसी को दिल देती है तो उसको
जीने का सलीका भी सिखाती है,
बडी कम उम्र में समझदार हो जाती है
बेटियां बड़ी जल्दी बड़ी ही जाती है






-


28 NOV 2021 AT 18:07

बेटियां घर वालों की जान
होती हैं और बाहर वालों के
लिए तूफान होती हैं..👯

-


18 JAN 2021 AT 11:52

Read caption 🙏🏻😌🤞🏻

-


8 OCT 2020 AT 8:08

बच्चे होते हैं अपने पापा की जान ,
पिता गरीब हो या हो अमीर ,
होता है अपने बच्चों का सारा जहाँ !!!!

-


5 MAR 2022 AT 17:01

आजकल सबका.... Status
′′ मेरी बेटी- मेरा अभिमान"
अगर कोई ये लिखें कि,,,
′′मेरी ,,,बहू मेरा -अभिमान"

तो बात बने,🙏
बेटियां तो सबकी प्यारी होती है,,
किसी और की बेटी को प्यार दे सको ,
कुछ बात बने,,😊

-


27 SEP 2020 AT 18:00

Beti banna asan hai!!

-