❤अजनबी लोगों से बातें करना पसंद हैं मुझे❤
❤क्योंकि वो अपना बनकर बेगाना होने की तकलीफ तो नहीं देते❤
❤Kaily Style❤-
वह देखकर हमें नजरे चुरा लिया करते हैं ,
ख़फ़ा कुछ इस कदर है कि,
हमें देखकर बेगानों से बात करते हैं l-
मेरे दिल पे जो गुजर रही ,
वो मेरा दिल ही जाने ,❤
भला कौन है यहाँ जो ,
किसी का भी दर्द पहचाने ,😌
दिल बहुत रोता है जब ,
अपने ही हो जाए बेगाने..!!💔
-
ज़िंदगी के कई अफसाने है,
जिसे दिल से चाहो वहीं लगते बेगाने है।
मुहब्बत के नाम पर, बस सुनाई देती..
हीर- रांझे के किस्से पुराने है।
-
एतबार नहीं होता मोहब्बत पर
हम दोस्त भी संभल कर बनाते हैं।
क्योंकि मतलबी दुनिया है भाई
वक्त खराब हो तो अपने भी बेगाने हो जाते हैं।-
Mehfile aziz mein hum yun begane ho gaye jis ke sath aye usi ke liye anjane ho gaye.
-
दीवानी हो गई हूं तेरे प्यार में
बेगानी हो गई हूं तेरे इंतजार में
इस कदर चाहा तुझे कि
मस्तानी हो गई हूं तेरे परवाह में-
Ek Pal Me Apne Lagte Ho..
Ek Pal Me Begaane Lagte Ho..
Jaane Tum Kaun Ho Jaana'a ??..
Bin Dekhe, Jaane-Pehchane Lagte Ho..-
जिनके खातिर हम दीवाने हुए,
वो ही हमसे बेगाने हुए।
शायद तलाश है उन्हें नए दोस्त की,
क्यूंकि उनकी नज़रों में अब हम पुराने हुए।-