दिल में दर्द और होंठो पे मुस्कान है,
"वो" एक शख्स हर महफ़िल कि शान है...
बेवक़्त उठने वाले दिल में तूफ़ान सा...
बेख़बर मुझसे "वो" मेरे इस दिल कि जान है!-
I... read more
दिन को महीनो में बदलते देखा है,
महीनों को वर्षो में बदलते देखा है,
मैने तेरा अपनी ज़िन्दगी में आना देखा है,
मैने तुझे मेरा, मेरे लिए छोड़ कर जाना भी देखा है!
जो कभी सोचा न था मैने....
तेरी उन आँखो में मैने उसके लिए बेशुमार मोहब्बत का फ़साना देखा है!
-
ये लकीरे.. ये नसीब.. ये किस्मत.. सब फरेब के आईने हैं, तेरे साथ के एहसास से ही मुकम्मल...
मेरे ज़िन्दगी के मायने है!-
इश्क़ में मिला क्या दिल लगा कर,
पछतायी बहुत हूँ चोट खा कर!
पता नहीं क्या रोग पाला है,
किसी कि यादें दिल में बसा कर!
"शाहिदा" उस शख्स से रिश्ता न रखना,
जो गुज़र जाता है नज़रे बचा कर! 😊-
मुस्कुराती आँखों से अफ़साना लिखा था,
शायद उसका इस ज़िन्दगी में आना लिखा था,
तक़दीर तो देखो मेरी आँसुओ की,
इनका भी उसकी याद मे बह जाना लिखा था!-
थोड़े से सख़्त मगर हर शिष्य के दिल के पास हो।
गुरु तो बहुत है, मगर आप हर गुरुओं में सबसे खास हो।
Thanks... for everything Sir 🙏-
वक़्त वक़्त की बात है...
जो दौर आया है, इस दौर में,
न जाने ये वक़्त कितनो के पास है??
जो वक़्त बचा है उसमे खुशिया समेट लो,
क्या पता आने वाला जो वक़्त हो....
उस वक़्त में बस जीने की आस हो!!
-
ख्वहिशो को किया था "सुपुर्द-ए-खाक",
मगर अब तक बाकि है उसकी राख!!-
बेज़ार सी रात में जब हयात पर होती बात उससे,
कभी जज्बात तो कभी साझा करती ख्यालात उससे,
कुछ इस क़दर मुक्कमल होती जा रही हूँ इश्क़ में,
जब नज़र ही नज़र में अक्सर हो जाती मुलाकात उससे।-
"प्यार" का पहला, "इश्क़" का दुजा और "मोहब्बत" का तीसरा लफ़्ज़ आधा है,
आज खामोशियो का शोर हद से कुछ ज्यादा है!
-