QUOTES ON #BEGANAPAN

#beganapan quotes

Trending | Latest
27 SEP 2021 AT 16:45

अपना बना कर फिर बेगाना बना दिया
भर गया दिल तो बहाना बना दिया

-


12 JAN 2020 AT 13:49

बेगानापन फितरत थी उसकी
और फकीराना मेरा मिजाज़

-



लेकिन तुम कहां तक सही थे ?
ख़ता कौन समझ पाया कि किसने की है।

-


8 AUG 2020 AT 0:55

राम की मर्यादा नहीं
शिव सा अघोरी चाहिए मुझे..

-


18 AUG 2020 AT 11:50

हमारे नादां दिल पर खंजर चला कर ,
चल दिए वह तो हमको बेगाना बना कर ।
तन्हा हो गए हम हमारी हसरतें भी मर गई ,
उनके जाने के बाद हमारी ख्वाहिशें भी मर गई।

-


20 MAY 2018 AT 0:29

कुछ तो बात थी मेरी नज़्मों में और तेरी कहानियों में,
कभी तू मेरी नज़्म का भाव होता था, तो कभी मैं तेरी कहानी की कलाकार।
कभी उस नज़्म में होता था अपनी बातों का सार, तो कभी तेरी कहानियों में अपने झगड़े हज़ार।
पर कुछ भी था, कुछ बात तो थी तेरी कहानियों में और मेरी उन अब अधूरी नज़्मों में।
कुछ कशिश कहे या कुछ अपनापन, कुछ मन का बेमानापन,
कुछ उन अनकही बातों का बेगनापन,
कुछ तो था, तेरी मेरी उन नज़्मों में और कहानियों में!

-


18 JUN 2020 AT 15:37

बत-कहियां जितनी भी मीठी बहती हों
रिश्ते की सिलवटों की निशानी रहती हैं।

-


7 SEP 2020 AT 11:39

Addat mat banao AP Mujhe
Apka Addat kabhi bhi Badal sakta hai

-


24 NOV 2018 AT 8:49

छोङ दी जमाने की यारी अब हमने...
अब लोगो को कांधे पर बोझ तो नही लगेगा...

-


18 JUN 2020 AT 15:14

ख़ामोशी में चाहे जितना बेगानापन हो ,
लेकिन एक आहट जानी-पहचानी होती है..!

-