कुछ ख्वाहिशे थी जो नाचीज़ ने बदलने की सोची तो
कुछ साजिशे ऐसी थी जो नाचीज़ को गिराने की चली।।-
शीशे का मुकद्दर लेकर निकला था गालिब तेरी गलियों में,
सभी के हाथों में पत्थर थे कहां तक बचाता तेरी गलियों में।।-
वो..वो मुझे नादान समझकर गिराना चाहता है।
हां............ हां............... मैं नादान जरूर हूं,
लेकिन जितना तुम समझते हो उतना थोड़ी हूं।।-
जिनके खुद के घर शीशे के बने होते है
वो कभी दूसरो के घरो पर पत्थर नहीं फेंका करते है।।
जिनका लिबास पाक साफ होता है
वो कभी दूसरों पर कीचड़ नहीं उछाला करते है।
-
बेगुनाह को गुनाहगार बना दिया,
रब का बन्दा है तू भी, क्या-क्या कर दिया,
जहां पर कीचड़ भी नहीं था, वहां नदी बताकर डूबो दिया,
कश्ती तेरी है, दरियां भी तेरा है, दफ़नाने का काम भी तुमने ही किया।।
अब तू ही बता कि यह कब तक चलेगा।।
-
माना कि हम खुदा नहीं है,
लेकिन उसकी हर चालाकी,
खुदा हमें बता देता है।।-
मैं अपने बारे में क्या बताऊं महादेव
किसी कहानी के किरदार में तो
शायद हम ही गलत हैं।।-
वक्त ने उस मोड़ से गुज़ारा है,
जहां से एक नयी शुरूआत हो।
तालीम कहां और किस ओर से आये,
यह ज़हमत जिन्दगी तू क्यों उठाये।।-