हमें ऐसा लगता है कि सफेद, लाल, पीला ,नीला
केवल रंग होते हैं ;
रंग केवल रंग नहीं ,
अहसासों के प्रतिबिंब होते हैं !
-
I love❤painting,🎨 singing🎤, writing,📝 reading📖 & cooking.I'm... read more
मेरे दो चार ख्वाब हैं,
जिसे मैं आसमान से दूर चाहती हूँ ;
जिंदगी चाहे गुमनाम रहे,
मौत मैं मशहूर चाहती हूँ!-
परवाह नहीं चाहे ज़माना कितना भी खिलाफ हो,
हिसाब सबका होगा कोई कितना भी बड़ा नवाब हो!-
पीला अंबर पहन सितंबर
पूरा साधू लगता है,
रंग बिरंगे उड़ते पत्ते
पतझड़ जादू लगता है!-
मैंने खुद को लोंगो से दूर जाते देखा है...
जिस पर भरोसा किया
उसको नजरें चुराते देखा है ;
क्यूँ न सोचूँ खुद के बारे में अब मैं,
अपनों के बीच भी, मैंने खुद को अकेले रोते देखा है!
-
ज़ख्मों की दवा बता दे ऐ जिंदगी ,
बस एक बार बता दे ऐ जिंदगी ;
सुख दुख सभी को जोड़ घटा कर,
तेरा असल खर्च बता दे ऐ जिंदगी;
तुझे खुश करने को हर संभव प्रयास किए,
और क्या क्या करती मैं बता दे ऐ जिंदगी ;
तुझे एक साथ खरीद कर रख लेती हूँ,
मूल्य जीवन भर का बता दे ऐ जिंदगी!-
बुरा सबको लगता है,
पर जो जताता नहीं, उसे कहाँ कोई समझ पाता है;
लोगों को अपनापन अब रास नहीं आता है,
उन्हें लगता है,यहां हर कोई मतलब से पास आता है!
-
क्यूँ खुल कर नहीं जीते ,यहाँ
दुबारा थोड़े ही आयेंगे !
हम इंसान हैं कोई पहाड़ा
नहीं ,जो दोहराए जाएंगे!
-
लोग रूठ जाते हैं मुझसे ,
और मुझे मनाना नहीं आता.
मैं चाहती हूं क्या,
मुझे जताना नहीं आता.
लोग कहते हैं मेरा दिल है पत्थर का ,
इसलिए इसको पिघलना नहीं आता.
अब क्या कहूँ मैं,
क्या आता है क्या नहीं आता.
बस मुझे मौसम की तरह
बदलना नहीं आता.....
-
किनारा मिला, जो किनारा नहीं था,
बहाना था ,कोई सहारा नहीं था !
यही इक दिल जिसको समझते थे अपना ,
ना जाने किसका था, हमारा नहीं था !
-