तेरा यूँ दिल को फेंकना उन सभी के आगे,
नहीं जानते तेरी बदचलनी को वो अभागे।-
एक छोटा सा बहाना बना कर, मुझे छोड़ा है तुमने
अब ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखोगी
तुम्हारी अय्यारी के किस्से, पढ़ता रहता हूं yq पर
अब मेरी जुबान को भी, तुम बे लगाम देखोगी
हम ज़रा शहरयार क्या हुए , तुम तो बदचलन हो गए
अब अपनी बदचलनी का भी, तुम अंजाम देखोगी
हमारा क्या बिगड़ेगा ,हम तो शुरु से ही बिगड़ैल हैं
अपनी भोली भाली शातिर शख्सियत के चर्चे, यहां तमाम देखोगी
जिन यारों से बातें करके, बातें ही गायब कर देती हो
उन्ही बातों की ली हुई तस्वीरें भी, अब सरेआम देखोगी
ऐसा ज़हरीला हुस्न लेकर जो धोखे दिए हैं तुमने हरेक को
अब अपने ही सर पर धोखेबाज़ी के इल्ज़ाम देखोगी
हम तो तुमसे इतने साल, दूर रह कर भी बा वफ़ा निकले
तुम्हारी बेवफ़ाई के किस्सों की बातें करता हर ख़ास ओ आम देखोगी
एक छोटा सा बहाना बना कर, मुझे छोड़ा है तुमने
अब ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखोगी
नितिन ओम सारस्वत
-
आप तो बदचलन हो गए जहां हम शहरयार हो गए
बेवफ़ा तो आप थे ही ,अब तो आप अय्यारों के भी यार हो गए
खुले आम आप बौसे बांटते फिरते हो हालांकि हमे उससे कोई तकलीफ नहीं
क्योंकि हम आपको सिर्फ जानते थे, अब आपको पहचानने को तैयार हो गए
आपकी असली शख्सियत तो अब सामने आई है
हम भी आपकी शख्सियत से अब वाकिफ यार हो गए
माना कि आप अपनी नज़रों से डस लेती हैं
हम भी आपकी इन ज़हरीली अदाओं से अब होशियार हो गए
पढ़ा है मैने आपके कॉमेंट्स में, लोग आपसे कितनी बेशर्म मोहब्बत करते हैं
आप तो अपने हुस्न की अदाओं से ही, तेजधार हथियार हो गए
आप के असली चेहरे को देखकर, खुद से ही नफ़रत होती है
क्योंकि हमे न मालूम था आप अपना हुस्न भी, गिरवी रखने को तैयार हो गए
कोशिश की थी हमने आपको आखरी सलाम भेजने की,
लेकिन आखरी सलाम भी मेरे अब आपके अय्यार आशिकों के आगे बेकार हो गए
धोखा आपसे खाया है, हज़म होने में वक्त भी लगेगा
लेकिन तब तक हम अपने दिल ओ दिमाग से बेज़ार हो गए
-
वफादार होते हैं चराग ,
तपिश रखते हैं हरदम ;
हवाओं की बदचलनी भी ,
मशहूर है ज़माने में ..!!
~ हिन्दुस्तानी-
चलो मैं बदचलन थी , बदजुबाँ थी , बेशरम भी थी
मुझमे खोज थी सीता की ,तुम श्रीराम खुद थे क्या ..!!
~ हिन्दुस्तानी-
Fanaah puri zindagi hogyi..
Apno nehi di baddua kaha me badchlan hogayi-
Uss ladki ne
Uss pyaar ke pair chuye
Jis pyaar ko usne khuda mana,
Aur ussi pyaar ne usse badchalan
Keheke pukara!.-
मैं जो सोचता हूँ
लोग कहते हैं कि
वो सोच बड़ी
"बदचलन" होती है
मत "करीब" जाया
कर "गैरों" के
मुझे बड़ी
" जलन"
होती है-
Husn valo ne koshishen tamaam kar li.
Mere zameer ne badchalan hone na diya.-
वो मेरे आस पास रहता है,
आम है, फिर भी ख़ास रहता है।
शख़्स जो आईने में है मेरे,
आज कल बद्हवास रहता है।
ये तो लड़की है, बद्चलन होगी,
सब के दिल में क़यास रहता है.
तेरी साँसें तो चल रही हैं ना,
फिर भला क्यूँ उदास रहता है।
है लिहाफ़ों में बंद शर्म हया,
अब बदन बे-लिबास रहता है।
याद आते नहीं ग़म-ए-हिज्राँ,
हाथ में जब गिलास रहता है।-