फिर कुचले गए गुलाब,
भरी महफिल में
मैने तेरे प्यार की,
दास्तां, बयाँ की जब..!!
~ हिन्दुस्तानी-
Rising poltician
Blue blooded
Red at Heart..❤
Out and out Compus Mentis
Doli Capax ..Cor... read more
तेरे, बगैर जीने का, ये एहसास यूँ
जैसे, घुट रहा हो दम, सांस लेने से..!!
~ हिन्दुस्तानी
-
गुजर तो जानी है, बगैर तेरे, भी लेकिन
तेरी उम्मीद बैसाखी सी अगर साथ चले.!!
~ हिन्दुस्तानी-
सुना की आ गयी है बारिश अब
तेरे जाने के बाद से, ये मौसम उफ़..!!
~ हिन्दुस्तानी-
कितनी खामोश उम्र काट दी तन्हा ही
तुझसे कहनी थी बात, ज़रा सी शायद..!!
~ हिन्दुस्तानी-
मुझसे, है खफा गर
तो जमाने के लिये आ ,
मेरे किरदार पर, तंज के
निशाने के लिये आ..!!
~ हिन्दुस्तानी
👉 Read in caption 👇-
सिरे से जोड करके,
तोडना, कतरा कतरा...!
बडी मशकूक,
अदायें है कुर्बत तेरी ..!!
~ हिन्दुस्तानी-
गुमाँ था,
तेरे अखलाक का, ताल्लुकात का ..
के शफ़फाक नहीं था ,
नजरिया मेरा...!!
~ हिन्दुस्तानी
-
" मुलाजिम ", बना गई, है मोहब्बत तेरी
खयालों का अपने, मैं , "बादशाह" था..!!
~ हिन्दुस्तानी
-
तेरी सोहबत , मेरी हसरत,
और कुर्बत की शोखियां
ये मुल्जिम हैं ,
मेरे हलाक का, मंजर जरा देखो..!!
~ हिन्दुस्तानी
-