''yrrr' humne kya kaha tha aur tumne kya suna tha ye tumse behtar aur kaun jaan payega...
Main galat ya fir tum sahi nahi pata mujhe khair ye toh ab aane wala waqt hee batayega......?
-
जन्नत को पाने की आड़ में
तुम अपने देश को जहनुम बना दिए,
इंसानो से क्या भीड़ रहे हो
जब खुद को ही जानवर बना दिए।
-
उसने मुझसे पूछा कब मिलना है ।
तो हमने भी अपनी बात कुछ यूं बताई , हमने बोला.........
जीन्स, टॉप,शाट्स तो सब दिला देते है।
सूट दिला सकते हो ,तो मिलना।
बर्गर, पिज़्ज़ा, पास्ता तो सब खिला सकते है।
मेरे साथ अगर पानी बताशे खा सको तो मिलना।
फेसबुक, इंस्टा, व्हाट्सप पर तो सब दोस्ती करते है
अपनी फैमिली और दोस्तों के सामने मिलवा सको तो मिलना।
कॉफी,कोल्ड्रिंक तो सब पीते है।
सुबह की चाय मेरे साथ पी सको तो मिलना।
-
चाहे कितना भी मिल जाए
पर ज़िन्दगी में "और" की चाहत हमेशा बनी ही रहती है...
-
बातों बातों में जो ढलेगी ,,
वो रात कितनी हसीन होगी ।।
बाहों में कस कर जकड़ लेना मुझको ,,
मुझे खुद को सिमटते देखना है ।।
सपनों में भी हम साथ ही होंगे ,,
वो रात भी कभी होगी ।।
मुझे तुम कहीं जाने न देना ,,
मुझे खुद को वही ठहरते देखना है।।-
कहीं गुम हो जाती है
सारी नाराज़गी मेरी,
जब बाहों में भर कर
बड़े प्यार से पूछते हो
"कैसे हो आप ??"-
हमे जिनसे प्रेम है उन्हें
इनसे प्रेम है और अपने प्रेम
के प्रेम से प्रेम करना कोई
गुनाह थोड़े हैं।-
Batane ki baat nahi
Par batane dogi kya..??
Bepannah mohobbat hai tumse
Ek daffa jatane dogi kya..??
Sunna hai
Sukoon hai tumhari ankhon me
Ek daffa nazre milane dogi kya..??-
प्यार की तलाश मे निकले थे कभी,
अब हम .. खुद का पता भूल बैठे है ।।
वो नफरत करने को कहती है हमे,
और हम .. उन्ही से इश्क कर बैठे है ..!!-