"तारिफें" नहीं...
तुम हक जताकर, "डाँट" लगाना...-
Suno...
Kabhi na bichadne ke liye mile ho na..
Agr bichde toh suno...
Kabhi na milne ke liye bichadna...-
जिन्हें हम बरसों से जानते हैं ना..
ना जाने क्यों..
वही अजनबी निकल जाते हैं..-
तेरे दूर चले जाने से
बेशक मुझे मौत ना आए..
पर यकीन मानो,
"बेजान" सी हो जाऊंगी मैं...-
No, he never said that he will
"love me forever"..
He only promised.. that he will
"remain loyal throughout"..
-
वैसे तो काफी बड़ा दिल है उनका,
पर पनाह उन्होंने वहाँ,
"सिर्फ मुझे" ही दी है..-
Dear 2019...
अगर जाते वक्त कहीं तुम्हारी मुलाकात "2020" से हो जाए,
तो उससे कहना कि,
वो मुझे बिल्कुल वैसा ही प्यार दे..
वही खुशियाँ दे,
जैसा तुमने दिया..
-
हाँ, तेरी 'गैरमौजूदगी' से ऐतराज़ है मुझे,
अगर तुम्हें ये इश्क लगे, तो 'इश्क' ही सही...-
दिल पर ताले लगाए,
और कई पहरे भी बिठाए,
तेरी यादों के आगे इनकी एक न चली...-
वैसे तो खुद में ही पूरी हूँ मैं,
पर ना जाने क्यों कुछ अधूरा सा लग रहा है..
इश्क तो नहीं है तुझसे,
पर ना जाने क्यों इश्क सा लग रहा है..
-