QUOTES ON #AUKAT

#aukat quotes

Trending | Latest
25 DEC 2019 AT 18:56

दोस्ती भी संभल कर करना
क्योंकि मैंने अपने सबसे अच्छे
दोस्त को चंद मिनटों में अपने
विश्वास को तोड़ते देखा है
जिस पर था भरोसा आँख बंद करके
उसी को आँखों में आँसू का कारण
बनते देखा है
सबसे बुरा था लम्हा वो

-


18 AUG 2020 AT 6:21

।। औकात ।।

उन कुछ फर्जी आशिक़ शायरों से कहना,
जिन इश्क़, हुस्न और गुरूर की,गलियों में तुम अबकी घूम रहे;
शोहरत के बारिश में झूमकर कबकी, हुस्न के इन वादियों से मुंह अपना हम मोड़ चुके।

मेरे चरित्र पर लांछन लगा सके,
तेरे तर्को में वो घात नहीं;
वन में वनराज को डरा माफ़ी मंगवा सके,
गीदड़ के झूडों में इतनी औकात नहीं।

ख्याति सिर्फ़ उन्हें ही मिलती है,
जिनके कला में झंकार होती हैं;
वीर कब विचलित हुए ?
किन्तु कायरो में ही सदा हाहाकार होती हैं।

🖋️🖋️🖋️ Kumar Anurag

-


26 FEB 2021 AT 12:24


Eeh zindgi vich nai rhena te
Mere gal btt vich na rh..
Dine tenu kisi ne nahi puchna
Chan nu kh raat vich rh..
Me insaniyat nu mnda
Tu hle jaat pat vich rh..
Ki kabil dari menu saa
nhi Len dendi
Ishq nu kh aukaat vich rh..!!

-


3 NOV 2020 AT 14:29

लोग बात बात पर मुझे अपनी औकात याद दिलाते हैं,
आज मुझे अपनी औकात पर हसी आई।

-


10 MAR 2020 AT 16:02

कुछ चाहतें मेरी ज़िंदा है,
अलगाव कर देती है...

जो "औकात-ए-इश्क़" न
हो उसे सोचा भी मत कर |

-


13 JAN 2021 AT 12:27

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
Aaj kal wo log bhi aukat ki baat karte hai...
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
"Jo khud apne baap ke hesiyat par palte hai"
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

-


4 JUN 2020 AT 12:52

ख्वाहिश खड़ी रहती हैं
पूरी होने के लिए तैयार
मगर समाज उन्हें
औकात दिखा ही देता है उनकी😔

-


20 SEP 2020 AT 22:45

🙏🙏जय महाकाल 🙏🙏
ना पूछो मुझसे मेरी औक़ात
मैं तो सीधा साधा🙂 हूँ
और जो विराजते हैं श्मशान ⚰
पीके भांग उनका दीवाना😍 हूं


-


13 SEP 2020 AT 0:02

कीसीसे प्यार करना,
प्यारी बात हैं,
पर तुम हमारे बारे में सोचो,
इतनी तुम्हारी औकात नहीं हैं...!!!

-


13 NOV 2019 AT 17:51

बहुत कह लिया तुमने, अब तुम्हे एक बात बतानी है,
आइने बहुत देख लिए होंगे तुमने,अब जरा तुम्हें तुम्हारी औकात दिखानी है।

-