मां के आंचल में रहते हुए वो बेटा चलना सिख गया
हाथ में लेकर बंदूक वो बेटा लढ़ना सिख गया
सर पर बांधकर कफ़न वो बेटा मरना सिख गया
तिरंगे में लिपटकर वो बेटा देश के लिए शहिद होना सिख गया !-
Her husband
Died in a militant attack .
Instead of crying on his corpse
She trained her son
to earn his father's uniform .
//Soldiers bleed Patriotism .-
Bewajah hi nahi wo apni jaan hai chidhkte Watan se mohabbat hai unhe or desh ko maa se kam nahi samjhte
🇮🇳♥️-
तिरंगे की शान में वो जवान अब तैय्यार हैं
हर मुश्किलों के सामने वो पहाड़ सा तैनात हैं
जंग का मैदान हो या हो कोई परेशानी यहाँ
जीत उसकी रग में है वो करता है सम्मान सदा
भेद भाव सब छोड़ कर साथ चलना जानते हैं
खुशियों में वो खिल खिलाना गम को भी पहचानते हैं
मना रहे सब गणतंत्र दिवस को भूलते ना बलिदान हैं
याद रखते हैं सभी को जो अब हमारे ना साथ हैं
करते हैं सुरक्षा हमारी चाहते वो खुशहाली हैं
प्राण त्याग देते सदा वो मुल्क की पहरेदारी है
सीखना है तो सीख लो तुम त्याग और बलिदान को
उठ खड़े हो चलो सभी यहां अब तिरंगे के सम्मान को-
याद करो उस फौजी को,
जिसकी मां बेखौफ ना सोती है,
याद में हर पल अपने बेटे के,
रोज रात को वो रोती है।।
#पुलवामा-
इसको इश्क़ कहो या जुनून जो अपने वतन के लिए अपनी जान तक क़ुर्बान कर अपनी भारत माता की आंच बचाये बैठे हैं
-
आई तुझपे जरा सी भी जो आँच ..
तो जख्मी मेरा सारा जहाँ होगा....
जन्नत से भी ज्यादा हँसी वो जमी होगी
मेरा गुरूर
मेरा तिरंगा🇮🇳 जहाँ होगा....!!
अपनी सर-जमीं के लिए
मैं मिट भी जाऊं तो गम नहीँ....
"मेरी बेटी का तो कफन तिरंगा बना था.."
मेरी माँ❤️का ये एक लफ्ज़ मेरी रूह का सुकून होगा....!
-
कहीं उस बूढ़ी माँ का सहारा टूटा है
तो किसी पतिव्रता का सिंदूर छूटा है
पापा की याद में वो अपने, आज आँख भिगोया है
तो किसी की आँखे सूख गईं, दिल अन्दर-अंदर रोया है-