Pata hai maut ke baad Andhra Pradesh me,
jab mryta deha ko antim sanskar kar ne le jate hai, baje, dhol, shehnai bajakar le jate hai, sath me patake bhi jalate hai, haah yaha antim sanskar ko ek utsav jaise manate hai.
Me pehli bar yaha dekhke bahut bichalit hogayi thi par yaha ke log mujhe samjhya ki, mrita ko ham swarg dwar bina baje patake, utsav manaye kaise 😱❤ jane dete?-
दिल ने दिल पर वार कर दिया,
कितनी सफ़ाई से कहा उसने,
"हमने तेरी यादों का
अंतिम संस्कार कर दिया।"-
यह भी समाज का एक तथ्य है,
जब थे तो कभी राम का नाम ना लिया,
जब गुज़रे तो कहते हो,"राम नाम सत्य है" ।।-
था मैं नींद में मुझे सजाया जा रहा था,
बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था।
था पास मेरा हर सपना उस वक्त फिर भी
मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था।
जो कभी देखते भी नहीं थे मोहब्बत की निगाहों से,
उनके दिल से भी प्यार मुझ पर लुटाया जा रहा था
मालूम नहीं क्यों हैरान था हर कोई मुझे सोते देखकर,
जोर-जोर से रोक कर मुझे जगाया जा रहा था।
कांप उठी रूह मेरी वो मंजर देखकर,
जहां मुझे हमेशा के लिए सुनाया जा रहा था।
मोहब्बत की इंतेहा थी जिन दिलों में मेरे लिए,
उन्हीं लोगों के हाथों में जलाया जा रहा था।
इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता,
लाश को शमशान में रखकर अपने ही पूछते हैं
"और कितना टाइम लगेगा"।-
यूं तो तू कहने के लिए खामोश लेटा है...
ख़ामोश होकर भी ,तुझे दुख अपने जाने का नहीं...
अपनी मां की दुआ कुबूल ना होने का है,जो दिन रात तेरे सलामत होने की दुआ करती है..
उसका बेटा आज भी सलामत है बस वो यही कहती है....
मेरे यार तेरे जाने से आज सब ही आंख नम है...
सब कहते है ये खामोशी तुझपर शोभा नहीं देती...
तो काश!तू ये बात आज झुठला देता ,अपने लिए नहीं.. अपनो के लिए दोबारा उठकर खड़ा हो जाता...
यूं तो अभी खामोश लेटा है तू
कल ये तेरी अंतिम शाम थी..
आज ये अंतिम सुबह होगी...
फिर चारो ओर बस एक खामोशी ही होगी....
-
न अतिथि सत्कार है
न अंतिम संस्कार है
इस corona काल में
सारे मज़हबों के बंद पड़े रिवाज़ हैं
😔-
Pehle pyar ko kabhi bulaya nhi jaya
Umeed ka deepak kabhi bujaya nhi jata
Keh to dety hai bhula diya hai tujey
Pr teri yadoon se picha chhudaya nhi jata-
हिन्दू धर्म के अनुसार सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले से अंतिम संस्कार नही किया जाता है ।
लेकिन योगी आदित्यनाथ जी(जो खुद एक महंत है) भगवा वस्त्र पहन कर हिन्दुत्व का ठेका लेकर सत्ता में आए और हिंदुत्व की बात करते है ।रात के अंधेरे में परिवार को कैद करके पीड़ित ( #मनीसावाल्मीकि) का शव खेत मे आग लगवा दिया-