The message I always wished to be flashed on my mobile screen, but never ever received it 💔
-
Parul Singla
(दास्ताँ-ए-दिल)
160 Followers · 35 Following
समझ पाओ तो मेरे लिखे अल्फ़ाज़ से ही समझ लो मुझे,
गर हुई मुलाक़ात तो बोलकर शायद समझा ना पाऊँ... read more
गर हुई मुलाक़ात तो बोलकर शायद समझा ना पाऊँ... read more
Joined 6 August 2017
19 MAR AT 18:14
19 MAR AT 17:05
हर शख्स चाहता था कि वो उसे मिल जाये,
वो मिली उसे जिसे उसकी चाहत कभी थी नहीं 💔-
17 MAR AT 22:31
दम तोड़ गया शैतान मेरे अंदर का,
उसके प्यार का लहज़ा उम्दा क़ातिल निकला ।-
16 MAR AT 17:08
जब कोई करता है मेरी तारीफ़ें मेरे आगे,
सोचती हूं ज़रूर कि मैं उस क़ाबिल हूँ भी या नहीं ।-
1 MAR AT 23:14
तेरे मेरे रिश्ते का बस इतना सा फ़लसफ़ा हो,
मैं मुस्कुरा भी ना पाऊँ जब जब तू मुझसे ख़फ़ा हो। ।-
28 FEB AT 15:42
तमन्ना थी उसके नज़दीक जाने की,
ख़्वाहिश मुकम्मल हुई उसके अंदर बस जाने की ।-
22 JAN AT 0:30
पंछी बैठे है कब से दानों के इंतज़ार में,
अमीर दिल को बड़ा मलाल हुआ तंगहाली जेब पर ।
Read Caption for explanation…-
3 JAN AT 15:46
पतझड़ सी हो गई है शायरी मेरी इन दिनों,
बड़ी मशक्कत से सिमटते है बिखरे बिखरे अल्फ़ाज़ मेरे ।-
27 DEC 2024 AT 14:59
जब आपके कर्म गुनाहों से पाप में बदलने लग जाये, तो यकीन मानिए किसी की बद्दुआँ का असर शुरू हो गया है ।
-