Parul Singla   (दास्ताँ-ए-दिल)
160 Followers · 35 Following

read more
Joined 6 August 2017


read more
Joined 6 August 2017
19 MAR AT 18:14

The message I always wished to be flashed on my mobile screen, but never ever received it 💔

-


19 MAR AT 17:05


हर शख्स चाहता था कि वो उसे मिल जाये,
वो मिली उसे जिसे उसकी चाहत कभी थी नहीं 💔

-


17 MAR AT 22:31

दम तोड़ गया शैतान मेरे अंदर का,
उसके प्यार का लहज़ा उम्दा क़ातिल निकला ।

-


16 MAR AT 17:08

जब कोई करता है मेरी तारीफ़ें मेरे आगे,
सोचती हूं ज़रूर कि मैं उस क़ाबिल हूँ भी या नहीं ।

-


2 MAR AT 15:09

अफ़सोस ज़िंदगी ने मौत को चुना ।

-


1 MAR AT 23:14

तेरे मेरे रिश्ते का बस इतना सा फ़लसफ़ा हो,
मैं मुस्कुरा भी ना पाऊँ जब जब तू मुझसे ख़फ़ा हो। ।

-


28 FEB AT 15:42

तमन्ना थी उसके नज़दीक जाने की,
ख़्वाहिश मुकम्मल हुई उसके अंदर बस जाने की ।

-


22 JAN AT 0:30

पंछी बैठे है कब से दानों के इंतज़ार में,
अमीर दिल को बड़ा मलाल हुआ तंगहाली जेब पर ।

Read Caption for explanation…

-


3 JAN AT 15:46

पतझड़ सी हो गई है शायरी मेरी इन दिनों,
बड़ी मशक्कत से सिमटते है बिखरे बिखरे अल्फ़ाज़ मेरे ।

-


27 DEC 2024 AT 14:59

जब आपके कर्म गुनाहों से पाप में बदलने लग जाये, तो यकीन मानिए किसी की बद्दुआँ का असर शुरू हो गया है ।

-


Fetching Parul Singla Quotes