Parul Singla   (दास्ताँ-ए-दिल)
160 Followers · 35 Following

read more
Joined 6 August 2017


read more
Joined 6 August 2017
11 JUL AT 10:05

दबी आवाज़ में करना चाहा था इज़हार मैंने,
सच मानो वो बेचारा दिल से बहरा निकला ।

-


28 JUN AT 19:04

मायके से लौटती बेटियां रो पड़ती है माँ के गले लगकर ,
मालूम है उन्हें ससुराल में रोना भी छुपकर पड़ता है ।

-


5 JUN AT 21:21

वृद्धाश्रम से शमशान का सफ़र अधूरा रहा उसके इंतज़ार में जो बोला था “कल आऊँगा” ।

-


5 JUN AT 21:02

अभी तक मिल ही कहाँ पायी हो शख़्सियत से मेरी,
तेरी मुलाक़ात तो मुझ में बसी तुझसे हुई है ।।

-


5 JUN AT 11:05

बड़े शौक़ से सजाए थे शौक़ मैंने हमारे लिए,
उसका इकलौता शौक़ था कि उसे कोई शौक़ ना था ।

-


4 JUN AT 14:15

जिस दिन मैंने सहन करना छोड़ दिया,
उसी ही दिन उसने वहम दिलाना छोड़ दिया….

-


4 JUN AT 1:45

how much pain it can endure until enduring was the only option left…

-


4 JUN AT 1:37

बड़ी बेरुख़ी से वो पलट गया बस इतना कह कर,
तेरे जितनी मोहब्बत हम तुझे लौटा नहीं पाएंगे !

-


23 MAY AT 21:31

You
Me
Forever

-


22 MAY AT 20:21

I have come to a phase where nothing is favourite. No favourite food, no favourite music, no favourite person. Anything that feels great for the soul in that moment seems the best one !

-


Fetching Parul Singla Quotes