अफ़सोस पुरानी बातों का..अब होता नहीं है मुझको
खोया है बहुत हमने..अब बाकी नहीं खोने को
🌹🖤🌹
— % &-
आज़माइश हीं आज़माइश है ज़िंदगी...
हर क़दम पर इम्तहान है...
🔥...✍️💦💦💦❣️... read more
माना की हमें उनसे मोहब्बत हुई
हमने भी तो दिल पर ज़ोर दिया
उन्हें भी हमसे मोहब्बत है
ख़ुद हीं ये वहम पाल लिया
🌹🖤🌹— % &-
🌹🖤🌹
हमारी मोहब्बत की.. तोहीन करके
वो दिल लगा रहें किसी और से.. मुस्कुरा के
🌹🖤🌹
— % &-
तेरा इंतज़ार.. आज भी है
ये दिल बेक़रार.. आज भी है
तेरे हीं सपने देखे..तेरे हीं सपने देखे
..........मेरी यें अंखियां.......
..यादों में हरपल गुज़ारूं..
....गुज़ारूं सारी रतियां....
-
मेरी मोहब्बत में कोई कमी नहीं थी
काश तुम ये देखते...
पर तुम्हे तो हम से मोहब्बत हीं नहीं थी...
काश ये हम पहले देखते...-
तुझे पाने की अब.. दुआ न करते हैं
याद में तेरी अब..आहें न भरते हैं
मगर ये सच है.. के हम..
मगर.. ये सच है.. के.. हम...
अब भी.. प्यार करते हैं
🖤🌹🖤
-
जिसे हमने चाहा..वो किसी और को चाहने लगा है
जिसे अपने दिल में बसाया.. वो इंसान
किसी और को दिल में बसाने लगा है..
आंखों के काजल की तरह..
कितने क़रीब थे उसके..
आंखों के काजल की तरह..
कितने क़रीब थे उसके
उन्हीं आंखों में वो..
किसी और को सजाने लगा है।
-
छोड़ के मुझे.. जाना नहीं
ओ! सनम मुझे.. भूल जाना नहीं
याद रखना.. मोहब्बत मेरी..
याद रखना.. मोहब्बत मेरी..
किसी और से दिल.. लगाना नहीं।
🖤🌹🖤
-
कभी दिल को चुराए.. कभी दिल को सताए
मेरी जां क्यों मुझे.. तू ऐसे तड़पाए
🖤🌹🖤
-
चेहरे को तेरे भूल जाएं.. ये
दुआ करते हैं..दुआ करते हैं
तेरे जैसा कोई.. फिर न मिले.. ये
दुआ करते हैं.. दुआ करते हैं।
🖤🌹🖤-