Anamika Yadav   (Anamika)
30 Followers · 8 Following

Follow me on instagram-@muskuharat
@ana_ya1000
Joined 17 February 2021


Follow me on instagram-@muskuharat
@ana_ya1000
Joined 17 February 2021
27 MAY AT 17:09

कसूर इन डोरियों का है ही नहीं....
है तो इस खूबसूरत पेड़ का!
जो अपनी खूबसूरती से छिपाए हुए है इन
डोरियों की अहमियत को.....

-


14 MAY AT 9:00

बहना चाहता हूँ तेरे संग ;
बिलकुल इन ठंडी,बदलती और नई लहरों की तरह;
मैं थमना नहीं चाहता ठहरी और पुरानी गरम रेत की तरह....

-


12 MAY AT 9:46

भीड़ में गूंज रहीं थी आवाजें हम जीत गए
तभी बिलख रही थी उसकी मां ये कहकर कि उसकी ममता हार गई..

-


11 MAY AT 22:18

एक बार गौर से देखो न!
आंखे खोलकर
इन बेजुबां परिंदों को
ये भी मुस्कुराते है खाते हुए .....


-


11 MAY AT 21:27

दिन की चकाचौंद रोशनी के बाद ये रात के अंधेरे में झिलमिलाती बत्तियां और भी खूबसूरत दिखाई पड़ती है....

-


11 MAY AT 1:00

जब काम करके निहारता हूं अपने हाथों को करीब से ...
तो न जाने क्यों ?
याद आते हैं तेरे घिसे नाखूनों का राज.....
याद करता हूं जब पूछता था तुझसे कि मां तेरे ये नाखून कभी बढ़ते क्यों नहीं?
तो मुस्कुराकर जवाब देती थी तू.....
काट तो लेती हूं उल्टे हाथ के!
क्योंकि सीधे के तो कपड़ों और बर्तन में ही घिस जाया करते हैं
तेरा कहा सब याद आता है...
सच तो बस इतना सा है,
तुझसे दूर यहां किस्से हजार हैं
पर हर किस्से में तू जरूर है......

-


10 MAY AT 23:11

अब बेहतर शख़्स की ख्वाइश रखता नहीं हूं मैं!
क्योंकि मेरे पास बेहतरीन है......

-


3 MAY AT 13:47


कहते नही वो किसी से कुछ ....
और यूं तो कुछ खास चहेते भी नही किसी के ,
बस जूझते है मुश्किलों से अकेले ही ;
न जाने लाएं है हौसला कहां से गम छिपाने का .....
यकीन नही करोगे तुम!
सच बता रहा हूं जनाब ....
जब भी जाता हूं पास उनके ....
मुस्कुराता पाता हूं उस शख्स को
तमाम मुश्किलों के बीच भी;
जाने किस मिट्टी का बना है वो,
जो टूटने का नाम नहीं लेता
काबिल ए तारीफ़ है वो शख्स
जिसकी बात कर रहा हूं मैं....
यकीं न हो ,
तो आजमा लेना घर जाकर ,
वक्त जाया न करना उन्हें ऐश-ओ-आराम के बीच ढूंढ....
जाना घर के उस कोने में,
जहां अंधेरे और सन्नाटे के बीच भी उम्मीद की झलक दिखाई दे....
और हां !
जाना बिना किसी शिकायत के!
वरना देख उनकी मुसीबतों को ,
चौखट से दबे पांव लौटने को जी चाहेगा.....
"love you papa"

-


2 MAY AT 23:04

कहना आसान है ....
कर ले कुछ !
उम्मीद हैं सबको तुझसे बहुत....
कर ले न! 
आसान तो है ....
सब से हो रहा ....
तुझसे क्यों नहीं ?
क्या बताऊं उन्हें मैं?
कि कुछ सपने मेरे भी बाकी हैं अभी.....
कुछ बह गए बरसात के पानी में ,
कुछ रेत की तरह फिसल गए मुट्ठी से....
फिर भी बटोरता फिरता हूं ;
उन चंद सपनों को ....
जो देखे है खुली आंखों से,
अब दोष क्यों दूं क़िस्मत को,
कुछ कसूर तो मेरा भी होगा......

-


2 MAY AT 22:26

सारी आदतें जब उसकी हैं मुझे !
फिर क्यों सोचूं किसी और को मैं ?
उसकी जगह कोई और नहीं बस वही चाहिए ....

-


Fetching Anamika Yadav Quotes