──✧❅🦋⃟Sɪᴍᴘʟᴇ Cʜʜᴏʀᴀ🕊️✦❅✧───  
77 Followers · 37 Following

read more
Joined 29 November 2020


read more
Joined 29 November 2020

कर्मों का ही है खेल जिंदगी यहां जो जैसा करेगा वैसा पाएगा सोच समझ के ही अपने कर्म करो तुम्हारा आज का किया कल जरूर वापस आएगा...😇

-



इस जन्म के बाद मेरा अनन्त बार जन्म लेने के बाद भी "

मैं सिर्फ आपकी कोक से एक बेटे के रूप में जन्म लेना चाहूंगा..!!

मेरी मां. मान्य. श्रीमती जावित्री श्रीवास्तव love you forever

NOTE. मेरी जननी, मेरी दुनिया, मेरी कायनात, मेरी मां इस खूबसूरत दुनियां में अच्छे संस्कारों के साथ मुझे जन्म देने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद मैं आपका, अपनी ता उम्र आभारी रहूंगा आपका

छोटा बेटा..Utkarsh🙌☺

-



स्त्री वस्तु नहीं
की जिसे भोगो, स्त्री तो वो है जो मृत्यु की गोद में जाकर एक जीवन को जन्म देती है, और जीवन वही दे सकता है जो परमात्मा हो...✨🌸

-



किसी को "रंग लगाने के लिए छूना, पर किसी को "छूने के लिए" रंग मत लगाना..!!

-



मृत्यु सत्य है यह जानकर भी मोह का जीवन बिताए जा रहे हैं।वर्तमान का पता नहीं भविष्य को सजाए जा रहे हैं।

कुछ क्षण का जीवन है यह देह भी है क्षण भर का,
कल की चिंता में पड़कर आज को गंवाए जा रहे हैं...🥀🌸

-



सूरत नहीं सीरत देकर हमसफर ढूंढना क्योंकि मुश्किल वक्त और बुढ़ापे में अच्छी शक्ल नहीं अच्छा इंसान काम आते हैं...🙌🌸

-



जो कीचड़ में भी कमल सी खिलकर, अपना उजड़ा अस्तित्व ढूंढ ले, स्त्री उसी ज़िद का नाम है...

-



किसे पता है यहा ये सांसे कब खत्म होगी, न-जाने कौनसी सांस मेरी, मुझे मेरे बाबा से मिला देगी..😌🙌

-



दुनिया में दो 'पौधे' ऐसे हैं जो कभी मुरझाते नहीं और अगर जो मुरझा गए तो उसका कोई इलाज नहीं। पहला - 'निःस्वार्थ प्रेम' और दूसरा 'अटूट विश्वास'... 🥀🌸

-



दो जहाँ के बीच फर्क सिर्फ एक सांस का है चल रही है तो यहाँ रुक गयी तो वहाँ... 😌

-


Fetching ──✧❅🦋⃟Sɪᴍᴘʟᴇ Cʜʜᴏʀᴀ🕊️✦❅✧─── Quotes