Angoor Khate Hai 🤓😃
-
वो अंगूर जिनको खट्टा कहकर
छोड़ दिया तुमने
उन्हीं आधे अंगूरों पर से
तेरे लबों की मिठास चख ली मैंने-
नाफ़रमानी शौक़ में भिगोकर, मंजूर कर दिया।
शब-ए-महफिल सजाना अकेले, दस्तूर कर दिया।
कौन कहता है की जवानी फिर लौट नहीं सकती।
किशमिश को शराब में डुबोकर, अंगूर कर दिया।-
सब्र का फल हर बार मीठा नहीं होता, क्योंकि मैंने सुना है खट्टे अंगूरों को या तो फेक दिया जाता है या उनकी शराब बना दी जाती है।।।।
-
अंगूर में पोटेशियम होता है जो ब्लड प्रेशर नॉर्मल रखने में मददगार है.
अंगूर का सेवन पेट के स्वास्थ्य को हेल्दी रखने में भी काफी लाभकारी है.
इसके साथ ही कैंसर को रोकने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने
अगर आपको जल्दी थकान लगती है या शरीर से दुबले पतले हैं तो आपके लिए अंगूर का सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है.
घुटने के दर्द से राहत पाने में मदद कर सकता है.
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में फायदेमंद :-
अंगूर में मौजूद पोटेशियम ब्लड प्रेशर की बीमारी में आपके काफी काम आ सकता है. अगर शरीर में पोटेशियम कम होता है तो हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. अंगूर में मौजूद पोटेशियम हाई ब्लड प्रेशर होने के ख़तरे को कम कर सकता है.
अल्जाइमर जैसी मस्तिष्क संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
आंखों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं
-
तुम्हें भी याद आयेगी ज़रूर , मगर आहिस्ता आहिस्ता,
चढ़ेगा तुम पर इश्के सुरूर , मगर आहिस्ता आहिस्ता।
सुनकर मेरी ग़ज़ल महफ़िल में, तुम भी बोलोगे ज़रूर,
वाह मुक़र्रर, बाकमाल हुज़ूर, मगर आहिस्ता आहिस्ता।
कुछ वक़्त तो लगता ही है, हर दुआ के क़बूल होने में,
सुरा बनेंगे हमारे भी अँगूर , मगर आहिस्ता आहिस्ता।-
Aaj to pyar se barosha hi uth gya....
Pyar se thande thande angoor kha rha tha,
Na jane angoor gir ke kaha chup gya😭🤒-
Jo gumaan Krte h Apne angoor hone prr yaad rkhe ek din unhe kismis Ho jana h.
-