जिंदगी अच्छी है, अच्छी रहे तो अच्छा है,
मैं तुझसे तू मुझसे, सच्ची रहे तो अच्छा है,
मैं तेरे इश्क में संजीदा हो जाऊं तो बेहतर,
तू मेरी मुहब्बत में, बच्ची रहे तो अच्छा है।-
,,तो... read more
आवाज देकर परिंदो को, बुला सकता हुं मैं,
बिना बहार के भी फूल, खिला सकता हुं मैं,
तुम्हारा हाथ जब मेरे हाथ में आया, प्रियतम!
लगा चाँद को भी जमीन पर ला सकता हुं मैं।-
अपनी चाहत की हद की, हर सरहद, छोड़ दूंगा मैं,
दिल आपको देकर, हर किसी का दिल, तोड़ दूंगा मैं।-
आईना रोज चाँद को, दिखाना पड़ता है,
वो कितना खूबसूरत है बताना पड़ता है,
ये एक बड़ी खामी है यार, मेरे महबूब में,
उसे उसकी खूबियों को बताना पड़ता है।-
ट्रैफिक का दौर है, कार छोड़ो स्कूटर रख लो,
ऐसा करो, मुझको मुहब्बत का ट्यूटर रख लो,
बड़ा वक्त लेती हो , जानेमन जवाब देने में,
मोबाइल बेच दो, और एक कबूतर रख लो।-
मैं तुम पर जान देता हूं, दावा नहीं करता,
मेरी जान मुहब्बत में, दिखावा नहीं करता,
यूं तो ख्याल मैं सबका ही रखता हूं मगर,
फिक्र किसी की तुम्हारे अलावा नहीं करता।-
ख़ुदा के घर को जाती है, वो राह पसंद है,
मेरी चाहत को उसकी, ये चाह पसंद है,
बस इतना ही फर्क है हम दोनों में, फकीरा!
मुझे मीरा पसंद है, उसे बुल्ले शाह पसंद है।-
उतर जाती है थकन, बेशुमार दिन की,
बस एक आपकी हंसी है, बहार दिन की,
तू रूठे तो, दो दिन लग जाते हैं मनाने में,
और जिंदगी है बस फ़क़त चार दिन की।-
जी लिए हमने अपने गम सभी, खुशी के साथ,
मौत से मुहब्बत की, आशिकी जिंदगी के साथ।-