R.K. Yadav   (Ravi kumar yadav)
784 Followers · 82 Following

read more
Joined 21 April 2018


read more
Joined 21 April 2018
29 APR AT 11:46

बातें करता हूं, कि बात बीत न जाए कहीं,
घड़ी रोक देता हूं, कि रात बीत न जाए कहीं,
मैं कहता हूं, फिर मिलेंगे कभी चलते चलते,
अलविदा में, ये मुलाकात बीत न जाए कहीं।

-


27 APR AT 15:12

तुम्हारी एक नजर पर, पुरानी सब मुहब्बते भूल सकता हूं,
तुम मुस्कुरा दो, मैं अपनी सारी मुसीबतें भूल सकता हूं,
मैं भूल सकता हूं प्रियतम! तुमसे सारी शिकायतें अपनी,
तुम्हें जो न हो पसंद, अच्छी बुरी आदतें भूल सकता हूं।

-


27 APR AT 15:11

तुम्हारी एक नजर पर, पुरानी सब मुहब्बते भूल सकता हूं,
तुम मुस्कुरा दो, मैं अपनी सारी मुसीबतें भूल सकता हूं,
मैं भूल सकता हूं प्रियतम! तुमसे सारी शिकायतें अपनी,
तुम्हें जो न हो पसंद, अच्छी बुरी आदतें भूल सकता हूं।

-


27 APR AT 15:09

तुम्हारी एक नजर पर, पुरानी सब मुहब्बते भूल सकता हूं,
तुम मुस्कुरा दो, मैं अपनी सारी मुसीबतें भूल सकता हूं,
मैं भूल सकता हूं प्रियतम! तुमसे सारी शिकायतें अपनी,
तुम्हें जो न हो पसंद, अच्छी बुरी आदतें भूल सकता हूं।

-


26 APR AT 7:43

कोई फिक्र न दिखाए, कोई मेरा हाल न पूछे,
जिनके जवाब झूठे हैं, कोई वो सवाल न पूछे,
मेरा दिल जला है, मैं दुनिया जला सकता हूं,
मेरा मिजाज न पूछे, कोई मेरी मजाल न पूछे।

-


25 APR AT 6:52

झूठी सी कोई उम्मीद दिल में पाले रहते,
अपनी शिकस्त पर, हम पर्दा डाले रहते,
मुहब्बत तो खाक हो गई, साथ जिनके,
कब तलक खतों की राख संभाले रहते।

-


24 APR AT 14:03

मुहब्बत की जब, तासीर चख ली मैंने,
कलम जेब में, बात दिल में रख ली मैंने।

-


21 APR AT 10:33

उम्र का सूरज ढलान पर है,
मुहब्बत फिर उफान पर है,
जमीन पर पाँव भी टीके हैं,
नज़र भी आसमान पर है।

-


20 APR AT 7:33

छटेंगे गम के बादल, आहिस्ता आहिस्ता,
खुशी की आमद है, सूरज निकला तो है।

-


19 APR AT 8:35

I want to relive my whole day,
With you,
Sharing all the minute details,
Whispering in ears,
Talking with your hairs,
I want to become you, in that moment,
And live your day, as well.

-


Fetching R.K. Yadav Quotes