अंधभक्ति
जानबूझ कर सांस नहीं लेते,
और कहते हो कि ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है,!
अरे भाई! तुम तो बिल्कुल स्वस्थ हो,
पर तुम्हें करोना होने का वहम हो गया है,!!
निकालो इस भ्रम को,
और ऑक्सीजन सिलेंडर से बाहर निकल कर तो देखो,!
वो बिना मास्क चुनाव जीत रहे हैं,
और तू मास्क लगाये- लगाये बेदम हो गया है,!!
ये ऑक्सीजन, नेबुलाइजर, हॉस्पिटल, बेड;
दवाईयाँ, डॉक्टर, वैक्सीन, और सुंदर नर्सें,!
यदि सरकारें नहीं होंगी तो कहाँ से लाओगे,
जरा बताओ तो, क्या अपने घर से,?
नहीं न!, इसलिए सरकार जरूरी है, चुनाव जरूरी है;
और सबसे जरूरी है अंधभक्ति,!
अंधभक्ति का सुरक्षा चक्र अपनाओ और देखो,
करोना भागता है या नहीं तेरे शहर से,!!-
दोनों ने ख़राबी कर दी...
वो जो, मोहब्बत में सियासत कर गए।
और ये जो, सियासत से मोहब्बत कर बैठे।-
शिक्षित होना और समझदार होना,
दोनो अलग अलग बातें है?
जरूरी नही हर पढ़ा लिखा
व्यक्ति तर्कवादी ही हो वो,
अंधभक्त भी हो सकता है?-
जो नेता आज राम भक्त है, उनके लिए ...
श्री राम नें प्रेमराज में प्रेम को अपनाया राज को
छोड़ दिया..।
श्री राम जी नें भी अपनी पत्नी को नही छोड़ा..
और नेता नें पत्नी को छोड़ राज - पाठ को अपना लिया..।-
मंदिर में बैठा हर व्यक्ति भिखारी ही होता है
फर्क बस इतना है 👇
जो चालाक है वो इंसानों से मांगता है
और जो मूर्ख है वो पत्थरों से...😜
-
क्या लिखूं "अंधभक्तों" तुम्हारी शान में ...
तुम जैसा जलील ना होगा पूरे "हिंदुस्तान" में..!!
😆😆😆😁😁😁😂😂😂-
हम हमेशा वही सीखते हैं जो बचपन से हमें सिखाया जाता है.. फिर उसके इलावा हम किसी
और बात पर यक़ीन कर नहीं पाते।
अपने बच्चों को सुनी सुनाई कहानियों पर यक़ीन करना मत सिखाएं बल्कि उनको सवाल करना सिखाएं और उनके सवालों के सही और वास्तविकता के आधार पर जवाब भी उपलब्ध कराएं 😊🙏🏻
-
कहने को तो वो आसमां छू रहे थे मगर
नज़र इतनी छोटी हो गई उनकी कि सब कुछ दिखना ही बन्द हो गया उन्हें-
जब मैं पाखंड / अंधविश्वास के खिलाफ
कुछ लिखता हूँ तो तुम्हारी
भावनाओ को ठेस पहुंचती हैं ...
और जब तुम पाखंड करते हो तो
हमारी भावना को ठेस नही पहुंचती क्या..☹️
-