जोड़ियां ऊपर वाला नहीं बनाता ,
परफेक्ट जोड़ी सिर्फ जूते की होती है
बाकी सब मोहमाया है !!
-
बिस्तर पर आयी लेडीज
इस बात कि गवाह नहीं हैं !
कि हमने उसे पटा लिया !
उसने तुमपे खुद से ज़्यादा भरोसा किया ,
यह इस बात कि प्रमाण है !!
-
एक लोटा जल और मन में हजारों छल ,
तो कैसे होगा हर समस्या का हल !
जो बोओगे, वही तो पाओगे फल ,
भले ही रोज चढ़ाओ जल !!
@अंधविश्वासी_दुनियां
-
एक @Ghibli जैसे मामूली ऐप में इतनी क्षमता है
जिसने पूरे इंसान समाज को कार्टून बना कर
ये साबित कर दिया की, इंसान सबसे बुद्धजीवी नही
मुर्खजीवी प्राणी है जो खुद ही खुद को इंसान से
कार्टून बना कर खुश हो रहा है..!
-
अच्छा, तुम कट्टर हिंदू हो, तो राम बनके दिखाओ !
अगर तुम सच्चे मुसलमान हो तो अब्दुल कलाम बनके दिखाओ !
खैर छोड़ो , दिखावे की दुनिया से !
तुम तो इन्सान हो , पहले इंसान बनके दिखाओ !!
-
लोग बड़े शौक से कहते है की,
कोई किसी का नहीं होता, मग़र
ख़ुद से पूछना भूल जाते है
ख़ुद किसके है....
-
मुस्कुराओ क्या ग़म हैं
जिंदगी में टेंशन किसको कम हैं
अच्छा या बुरा तों केवल भ्रम हैं
ज़िंदगी का नाम हीं , कभी खुशी कभी ग़म हैं.
-
जिंदगी में मिलता हर शख्स होली सा होता है..
कोई रंग बदल देता है तो कोई रंग भर देता है।
@Hpy_Holi-
शिकायत करने से ख़ामोश रहना बेहतर है,
चाहे वो इश्क़, दोस्ती , रिश्ता या व्यवहार हो ,
जब इंसान को फ़र्क ही नहीं पड़ता तो,
उनसे शिकायत या उम्मीद कैसी..!!
-