नाज़ुक सी हूँ मै पर मेरे सपने बड़े ,
औकात न हो फिर भी मेरे होंसले बड़े।-
The musical instruments firstly, you would have played through finger..
Then after now, you become a playback singer..
Heart touching voice with gorgeous beauty..
You are the queen of soft and melodious voice cutie...
Earned great repute as a singer in short span of time...
Your songs make me feel better because your magical rhyme...
You are the brightest star in the singing universe...
You are the queen of versatile, a lot of awards more you deserve...
I am your fan, dream is to sing in front of you...
I wanna sing your song in my voice too..
I am learning Hindustani Classical music like you..
My aim is to become a Singer too..
Surbhi ✍-
हजारों मुश्किलें हैं मंज़िल तक पहुंचने में
राह जो तूने चुनी वो आसान नहीं
खुद पर भरोसा रख, तू कदम बढ़ाए चल
इन नाकामियों से मैं हैरान नहीं
उदास क्यों है, गुलज़ार है तेरे सपनों की मंज़िल
इस सफर की तरह वीरान नहीं
हौसले होंगे पस्त कई बार इस सफर में
पस्त हौसलों से हार जाना तेरी पहचान नहीं
तु सीखता है अपनी हर हार से, ये जानता है "निहार"
ये तो बस राह की ठोकरें हैं, तेरे सफर का अंज़ाम नहीं
-
I don't know
That you are skilled or worst
But you are my
Last and first.-
गिर रहा हूँ जो आसमान से,
सागर की धरती ये मंज़िल न जानूं,
रहना है मुझको हवा में सदा,
सपने सी बात ये क्यों हक़ीक़त में मानूं।-
My late nights became am , and Am became Aim in pursuing my desired dreams.
-
बहुत ख़ूबसूरत है ये किताबों की दुनिया
दूर करती हैं ये ज़िन्दगी की हजारों कमियां
इनकी सोहबत में देखे हैं अनेकों रंग
कहीं ज्ञान तो कहीं जीवन जीने के ढंग
इनका साथ तुम्हे आम से खास बनाती है
अंधेरे में भटकते हुए को प्रकाश दिखाती है
यकीन मानो "निहार" जो किताबें तुम्हारे साथ हो
दुनिया में कुछ भी नहीं ऐसा जो ना तुम्हारे हाथ हो
-
मंजिलें मिलती नहीं फकत ख़्वाब देखने से
पांव के छाले गवाह है सफर-ए-मंज़िल के-
Pana Hai Jo Mukaam,
Wo Abhi Baki hai..
Abhi to aye hai Zameen Pr,
Asmaan ki Udaan
Abhi Baki hai ..
Abhi to Suna hai Logo ne
Sirf Naam Mera,
Abhi is Naam ki Pehchaan
Banana Baki Hai ....😊-