Hello ! kaise ho sbhi 😊
-
बीते कुछ दिनों में समझ आया की किसी भी कंपनी का मालिक या संस्था के मालिक का अपने कर्मचारियों के प्रति इतना सख्त रवैया क्यों आवश्यक होता है क्युकी उसका यही व्यवहार कर्मचारियों में अनुशासन बनाए रखता है और किसी भी काम को ठीक से करने के लिए भी बाध्य करता है। वही अगर मालिक का रवैया अपने कर्मचारियों के प्रति ज्यादा नरम हो जाए, लचीला हो जाए तो उसका ये व्यवहार न सिर्फ कर्मचारियों में अनुशासनहीनता को जन्म देता है बल्कि मनमानी व कामचोरी जैसी समस्याओं को भी जन्म देता है जिससे मालिक का तो महत्व खत्म होता ही है बल्कि उस संस्था में होने वाले काम की गुणवत्ता में भी गिरावट आ जाती है।
-
अबके बारिश का मौसम मायूसी लाया है
कितनों को किया उदास इसने
न जाने कितनो को रुलाया है।-
जिसे देखा भी नहीं और उस एक सही इंसान के इंतजार में
हम प्रतीक्षा में बैठे है ये सोच कर की कहीं तो होगा ही जो कभी तो मिलेगा ही , बस यही सोच कर हमने किसी गलत का साथ नहीं चुना क्योंकि प्रतीक्षा भी प्रेम ही है और सही इंसान का इंतजार किसी गलत को चुन लेने से बेहतर ही है आखिर प्रतीक्षा भी एक तपस्या है।-
तुममे और मुझमें बस फर्क इतना है
तुम इश्क की बाते करते हो,
मैं प्रेम की बाते करती हूँ
तुम रेस की बाते करते हो,
मैं देश की बाते करती हूँ।
तुम इज़हार की बाते करते हो ,
मैं इनकार की बाते करती हूँ।
तुममे और मुझमे बस फर्क इतना है,
तुम कर्म की बाते करते हो,
मैं धर्म की बाते करती हूँ।
तुम फ़िल्मी बाते करते हो,
मैं राजनीति की बाते करती हूँ।
तुम Science की बाते करते हो
मैं Arts की बाते करती हूँ।
तुममे और मुझमे बस फर्क इतना है
तुम इश्क की बाते करते हो ,
मैं रिस्क की बाते करती हूँ।
-
“We are what our thought have made us; So take care about what you think. Words are secondary. Thoughts live; They travel far.”
Swami Vivekanand-
जो है मेरे अपने
मैं उन पर अपना हक जताना जानती हूँ।
भूल जाएं वो जो जन्मदिन wish करना मेरा,
तो फ़ोन करके याद दिलाना जानती हूँ।
वो जो करे इग्नोर मुझे,
तो response लेना भी मैं जानती हूँ।
वो न देखे स्टेटस मेरा , तो गम नही😁
Massage करके गुस्सा दिखाना भी जानती हूँ
क्योंकि जो है मेरे अपने मैं उन पर अपना हक़ जताना जानती हूँ।😁-
जहाँ न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे कवि।
ऐसी कौनसी जगह हैं जहाँ रवि नही पहुँच पाए और कवि पहुँच गए?🙂-
समस्याएं तो आती है पर उनका समाधान भी उन्ही के साथ होता है
मेरी हर मुश्किल का हल मेरे हनु के पास होता है।-
चाय से मोहब्बत
कभी धोखा नही देती ।
ये हमारे दर्द को बांट लेती है
अपने साथ और हमे सुकून दे देती है ।-