एक हल्की आहट हुई होगी,
जो हमारा साथ छुटा होगा..
इस जनम में मिल न सके,
कुछ तो मिलन अधूरा लिखा होगा..
मुश्किल से संभाला था ख़ुद को तोड़ के,
तब जाके ये शिलशीला जारी रहा होगा..
अब अश्क भी आज़ाद हो गए मेरी इन आँखो से,
सब्र क्या इंतज़ार करना भी तुमने छोड़ दिया होगा..
भगवान ने कुछ तो सोचा होगा हम दोनों के बारे में,
या फिर अगले जन्म में मेरे नसीब में तुम्हें लिख दिया होगा ।
_v_p@rm@r
-
Chahe Aap Aao Yah Na Aao
Hume Intezar Rahega ,
Iss Janam Me Ho Yah Na Ho
Sayad Agle Janam Me Tu Mera Hoga-
गलतफहमियों ने हमें जुदा कर दिया
वरना वादा तो हमने अगले जनम तक
किया था साथ रहने का...-
मेरी हर गलती को माफ कर देना ,
हमसफर
अब अगले जन्म मे मुलाकात होगी ॥-
अगले जन्म में ए खुदा तू हमारी ऐसी तकदीर लिखना,
उसके नसीब में मुझे और मेरे नसीब में उसे जरूर लिखना,-
अगले जनम
माना इस जन्म में तुम मेरे ना हो पाओगे पर अगले जन्म में तुम मेरे हो जाओगे ना
इस जन्म है बेड़िया रिवाजो की माना मैंने अगले जन्म तो इसे तोड़ पाओगे ना
डरते थे मेरा नाम सबके सामने जुबान पर लाने से अगले जन्म में मेरा नाम सबको बतापाओगे ना
तेरे सारे रिश्ते अनमोल थे मुझसे ज्यादा माना मैंने पर अगले जन्म मे सबसे ख़ास हूँ तेरी में ये सबको समझा पाओगे ना
अगर वादा करो तो में इंतज़ार करू उस जनम का डरोगे तो नही तब मेरा हाथ सबके सामने थाम पाओगे ना-
agle janam mein mulakaat hogi unse...
shayad agle janam mein baat hogi unse...
Khoob krunga shikayat main bhi milne pr unke...
Pr is janam mein to sirf ab nijaat hogi unse...
Ki agle janam mein mulakaat hogi unse...-
Kon kiska hota hai
Aana akele hota hai
Aur janab
Jana bhi akela hota hai-
मिल गए अगले जन्म हम
संयोग से अगर,
हमें पहचान लेंगे क्या...!!
-
इतनी हसरत छूपाये थे तुमसे गले
एक बार मिलने के बाद सब हसरत पूरा हो गया।-