कुछ लोग
निकले थे जमाने मे
हमे
बदनाम करने
लेकिन
जमाना हमारे किरदार से
वाकिफ
था ॥-
Choose best path in life .
Choose smart life .
Choose smile Unless untill situation not matter ., ❤️-
तोड़ के सारे वादे उसने थाम लिया
हाथ जब से किसी और का दिल के
हर कोने से तनहाई महक जाती है ॥
-
Relax moments with family ❤️ close friends 😉 refresh mind also ..
-
ज़िंदगी
मे कभी कोशिशों मे कमी
ना रखना
मेरे दोस्त
मैंने मंजिलों
तक पहुचने का हुनर
कोशिशों
से सीखा है मेरे दोस्त ॥-
ज़िंदगी
मे कभी कोशिशों मे कमी
ना रखना
मेरे दोस्त
मैंने मंजिलों
तक पहुचने का हुनर
कोशिशों
से सीखा है मेरे दोस्त ॥-
जिनको दौड़ने मे सुकून था
वो दोड़ते रहे
हमे ठहरने का शौक था
हम ठहरे रहे ॥-
हमे
जखम देने वालों का होसला बुलंद
है तो
क्या हुआ जनाब
हम भी तूफ़ानों मे उड़ने का
हुनर रखते है जनाब ॥-
निकला
था काफिला जब तेरे शहर से हमारा
ना
जाने क्यों खामोश था शहर सारा
हम तो
निकले थे तुझसे मोहबत का
इजहार
करने पर हमे क्या पता था
तुम्हारी
चाहत मे पागल था शहर सारा ॥-