हम काटें है गुलाब तो वो है
हम चुभते है महक तो वो है-
Ankit Kumar (Jaani)
(Nasamajh kalam)
1.7k Followers · 490 Following
Joined 25 December 2021
6 HOURS AGO
ज़ुल्मी बड़ा दुख दियो है
ना जाने का मज़ा भेंटयियो है
हँसके जिया जलयियो है-
6 HOURS AGO
दिल से खेलने का मुआवज़ा भरना पड़ेगा
जब वो रात आएगी तो उन्हें भी रोना पड़ेगा-
6 HOURS AGO
अब सताना छोड़ दिया है जिसकी जैसी मर्ज़ी करे
उनको मुझसे आज़ादी चाहिए थी मैंने उनको आज़ाद कर दिया।-
6 HOURS AGO
जिसको चाहा उसी ने हमें बार-बार आजमाया
रब तेरी दुनिया में यैसे भी लोग रहते है क्या-
6 HOURS AGO
Badi anokha khel khel rahi hai zindagi
Naa jane parde ke piche kisko jhel rahi hai zindagi.-
18 HOURS AGO
जान तुम्हारे मम्मी कसम हम उसमें के ना है जी
किसी पर पिघल जाए हम उसमें के ना है जी-
21 HOURS AGO
अब मौन को मैंने चारों तरफ बिखेर दिया है
कोई शोर अब मेरे दिल के आशियाने में आ नही सकता है-