उन महलों में ना बसना मुझको,
जहाँ कला पर रोक लगे !
उस जंगल का पता मुझे दो
जहाँ गीतों से इंकलाब जगे !!-
आज अफगानिस्तान पर वो लोग भी ज्ञान दे रहे हैं जिन्हें एबीसीडी भी नही पता,
अरे अपना अमूल्य ज्ञान थोपने से पहले जान तो लो असल में हुआ क्या हैं, बहुत सारा ज्ञान भर रखा हैं इंटरनेट पर अपने स्मार्ट फोन का सदुपयोग कीजिए और पढ़िए।
ना की स्वयं की महानता और दूसरों की हीनता दिखाने में समय नष्ट करें!
अगर उनकी हालत देखकर व्यंग करने की जगह आपका दिल दुख रहा हैं और आपको सहानुभूति हैं तो यकीन मानिए भगवान ने आपको इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की (सहानुभूति का ये अर्थ कतई नहीं हैं की भारत उन्हें शरणार्थ दे)
परंतु एक बात तो साफ़ हैं,
धर्म के नाम पर लड़ने वाले लोग जानते ही नहीं धर्म क्या हैं, सिर्फ कुछ सत्ताधारियों की चाटुकारिता करने के चक्कर में धर्मसंकट में दिखता हैं इन्हें, ऐसा गुट धर्म ही नहीं हो सकता जो ख़ुद को प्रस्थापित करने के लिए निर्दोष लोगों का खून बहाए और उन्हें मासूम बच्चों पर भी रहम ना आए!
कृपया इस विषय की गंभीरता एवं मार्मिकता को समझिए तत्पश्चात ही अपनी बहुमूल्य टिप्पणी थोपिए!
आपकी निवा!-
Munafkat mai tum America jaisye ho
katil b hoo aur haq insaaniyat k qayil b ho
You are hypocrite like America
one side you are the killers
another side you are ambassadors of humanity-
زندگی کی اصل اڑان ابھی باقی ہے
غزوہ ہند کا امتحان ابھی باقی ہے
ابھی تو ناپی ہے مٹھی بھر زمین ہم نے
ابھی تو پورا ہندوستان باقی ہے-
ये जो हो रहा है अफ़गान में किसी
रोज़ होगा फिर कन्हीं इस ज़हान में,
ये जो तुमने बिछाए थे जाल सभी जिस दौर में
बस एक रमज़ान में तालिबान ने
कब्ज़ा कर लिया पूरे अफ़गान में.
अब जो तुम देख रहे हो सात समंदर पार से
और कह रहे हो टी.वी के हथियार से,
जो रह गए हैं उन को लाने वाले हैं
और जो बाकी रह जाएंगे काबुल
में वो तालिबान के हाथों में जाने वाले हैं.
अब देखा जायेगा क्या होगा
जो गूंगे और बहरे बन बैठे हैं इस दौर में,
वो क्या करते हैं
अफ़गान के इस खौफनाक शोर में.-
कुछ लोग हमारे देश में हमे काफिर कहते है और पूरी दुनिया को काफिर हो समझते है सिवाय खुद के दिनवाले को छोड़ कर तो भाई देख लो अफगानिस्तान में दिन वाले भी है शायद वो काफिर तो नही और अगर नही तो फिर उनका गुनाह क्या है
-
तुम मेरी ज़िन्दगी में ऐसे आ जाओ ना,
जैसे अफगानिस्तान में तालिबान आया है...!
.✍️✍️ _Ladka_Bawal-
Used teargas grenades shattered around carelessly, is this where she will take her baby steps,
A black burkha strewn about, in dust and mud, or is it blood? #caption-