मिरा सामना अबतक नहीं हुआ है उससे
वरना तो वो लड़की बंदिशे तोड़ आने वाली है
बहुत तकलीफ़ सह रही है वो तन्हा
मगर वो मेरे पास सबकुछ छोड़ आने वाली है
सुनती नहीं थी जो कभी - कभार मेरी भी
वो आज कल मेरी वजह से हर एक की सुनने वाली है
होसलें अभी टूटे नही हैं उसके
वो बहुत ही हिम्मत वाली है
खुबसूरत है जितनी उतनी ही मासूम भी
लेकिन अबके मेरे लिए वो सबसे जंग लड़ने वाली है।-
Pankaj Raj
1.1k Followers · 1.0k Following
Ek Dilkash Shayar
Instagram : @thepankajraj
Instagram Shayari : @prshayari
Instagram : @thepankajraj
Instagram Shayari : @prshayari
Joined 5 October 2017
10 DEC 2021 AT 17:25
28 SEP 2021 AT 21:25
हिन्दुस्तान में रहकर अगर आप
सिर्फ़ एक धर्म, एक दल, एक सोच,
एक विचार के अनुयायी हो
तो आप कट्टर और क्रूर हो।-
24 SEP 2021 AT 12:47
“मिरे क़रीब आ, मुझे गले लगा, मुझे चूम ले,
मिरे रोम रोम में समा, मुझे ये सब ख़्वाब दिखा और दिखा कर तोड़ दे”-
14 SEP 2021 AT 22:19
“मुझे उसकी ख़ूबसूरत आंखों से बहुत कुछ कहना था,
वो तो मेरे दिल में ही रहेगी लेकिन मुझे उसके साथ रहना था।”-
9 SEP 2021 AT 23:34
“जब लिखने की बारी आएगी सर-ए-महफ़िल तो
मैं तुझे सारे-जहाँ में सबसे ख़ूबसूरत लिखूंगा”-
5 SEP 2021 AT 10:27
“अब तुझे देखने की तड़प बढ़ती जा रही है
ऐसा कर आज मुझे ख़्वाब में मिलने आ”
-
4 SEP 2021 AT 6:02
“तिरे दिल की आवाज़ अब
मुझे सुनाई देने लगी है
अभी तो ज़िंदा हूं मैं लेकिन धीरे-धीरे
मिरी जान जानें लगी है”-