हम दोनों ने ही किया था प्रेम अगर...
तो क्यों किया तुमने घात प्रिये...??
चलो फिर भी खुश-आबाद रहो...
है यही मेरा आशीर्वाद प्रिये...-
बुंद बुंद जिंदगी
बुंद बुंद प्यार
कतरा कतरा ख़ामोशी
बुंद बुंद एहसास
बुंद बुंद तन्हाई
बुंद बुंद प्यास
-
ग़म इस छोटी सी ज़िन्दगी को गवारा नहीं,
ज़िन्दगी के दरिया का कोई किनारा नहीं,
बस माँ-बाबा का आशीर्वाद मिले सदा,
तो मुझ सा यहाँ कोई सितारा नहीं।।
Happy Birthday To Me "HANSHU"-
सारी मुसीबतें अपना रास्ता फेर लेती है,
जब मां अपना हाथ सर पर फेर देती है।।।-
मेरी दुआओं में भी उसकी नजर है,
सुख हो या दुःख उसे सबकी खबर है।
(My Mother, My World)
-
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रृद्धा, कृष्ण से ही संसार।-
मेरी किस्मत..मेरी मेहनत ने ज्यादा कुछ ना किया
बस माँ से दुआ ली और पिताजी से आशीर्वाद लिया
- साकेत गर्ग-
मुस्कुराती रहे
ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल
खुदा से हमारी,
फूलो से सज़ी हो
हर राह तुम्हारी,
जिससे महके हर
सुबह और शाम तुम्हारी!
Happy Birthday
🎂🎉
Manvendra Singh
🍫🍬🍭🍧🍨🥛🍼-
बाप्पा आये है ,खुशिया लाये है
मेरे दिल को ,सुकून पहुँचाये है
बाप्पा की आरती उतारूँ
बाप्पा को निहारूँ
बाप्पा मे ही बस रमती जाऊँ
ओ बाप्पा मेरे
तुझसा न कोई न कोई होगा
तू ही सबसे न्यारा है
तू ही सबसे प्यारा है
तेरे दर्शन को ये अंखियां तरसती है
तुझसे मिलने के लिए ये बरसती है
ओ बाप्पा मेरे तू ही मेरा सब कुछ है
तू ही मेरा संसार है
तुझसे ही दुनिया मेरी बनती है
बाप्पा आये हो तो अपना आशीर्वाद देना
अपने इस नन्ही सी बच्ची को अपना दर्शन देना...😍
I love you gannu bappa
You are everything for me
You are my life
You are my love
Love you a lot mere bappa ..sacchi 😘😘
-