सारथी बनें,
स्वार्थी नहीं।-
TILAK SHARMA
(Tilak Sharma)
2.3k Followers · 9.3k Following
Engineer
Joined 2 December 2019
3 DEC 2020 AT 21:10
खो जाता हूँ तुम में अक्सर,
ढूंढ लेना , तुम मुझे।
बिखरूं कभी जो मैं थक कर,
थाम लेना , तुम मुझे।-
10 SEP 2020 AT 9:15
कागज़ कोई दे गया क़लम के साथ,
कि कुछ यादें लिख देना अपने गम के साथ।-
4 SEP 2020 AT 19:48
अनपढ़ नेता घूम रहे हैं- महंगी-महंगी कारों में ,
डिग्री लेकर रिक्शा खींचें,आज युवा बाजारों में!
#SpeakUpForSSCRailwayStudents
#NTPCEXAMDATE
-
26 AUG 2020 AT 11:09
कभी तुझे पाने की ज़िद थी,
अब भुलाने का ख्वाब है।।
ना ज़िद पूरी हुई ना ही ख्वाब।।।-
26 JUL 2020 AT 9:53
शहीद हो कर अमर हो गए जो,
भारतमाता के सच्चे बेटे है वो।
अपने खून से मिट्टी का कर्ज चुका गए जो,
शत शत नमन है उनको जाते जाते आंखों में आंसू दे गए वो।-
6 MAY 2021 AT 10:00
डर से बड़ा कोई वायरस नहीं और
हौसलों से बड़ी कोई वैक्सीन नहीं।
stay home, stay safe😷😷😷-