mr pagal 🖤   (Abhii.✍️🇮🇳)
2.4k Followers · 94 Following

read more
Joined 8 June 2019


read more
Joined 8 June 2019
30 JUN AT 13:41

कई दिनों बाद आकर...
मैं अपने मित्र को
प्रयागराज की चाय
अचानक से पिला दूं तो,
मित्र का reaction...
Swipe 👉👉— % &























Chai hai chai— % &

-


29 JUN AT 1:07

तुम आसान समझते हो उम्मीदों का टूट जाना,
हमसे पूछो सब कुछ पा कर भी कुछ ना पाना..?
मुस्कुराते हुए भी आंसू निकल आएंगे,
कभी वक्त के हाथों तमाचा खाना...!!!

-


15 JUN AT 6:41

बात कहने के सौ तरीक़े हैं,
कुछ न कहना भी एक तरीका है।

-


15 JUN AT 1:12

यूं तो खुली किताब हूं मैं
लेकिन हर कोई पढ़ ले इतना भी
क़ाबिल नहीं कोई..

यूं तो बहुत सरल भाषा हूं मैं
लेकिन हर कोई अर्थ समझ ले
इतना भी ज्ञानी नहीं कोई..

यूं तो आम सा लड़का हूं मैं
लेकिन हर कोई मोल समझे इतना
भी अपना नहीं कोई..

यूं तो एक रहस्य हूं मैं
मगर हर
कोई सुलझा ले इतना भी
दिलदार नहीं कोई...

-


2 JUN AT 3:14

आपकी testi की है जुस्तजू,
मेरी चाय की क़ुर्बतों का सवाल है,
आपकी साँस हैं जो रवाँ - रवाँ,
वो मेरी चाय का ही कमाल है।

-


2 JUN AT 1:58

हमारे.,
बस में नहीं हैं
वरना....
तुझको.,
सीने से
लगा कर रोते...!

-


2 JUN AT 1:40

For my dear friend....


बस ख्वाहिश इतनी सी है
तुम्हें कभी ये ना लगे कि
तुमने गलत इंसान से दोस्ती कर ली है...

-


2 JUN AT 1:17

वो तेरा शहर, तेरे लोग, रिवायत तेरी,
तुम अगर गांव में होते तो हमारे होते...

-


1 JUN AT 6:36

प्रेम में रोते वही हैं
जिनकी भावनाएं सच्ची होती हैं,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की
आंखों में ना शरम होती है ना ही आंसू ...

-


29 MAY AT 11:30

सैंकड़ों दिलकश बहारें थीं हमारी मुंतज़िर
हम तेरी ख़्वाहिश में लेकिन ठोकरें खाते रहे..!!

-


Fetching mr pagal 🖤 Quotes