Jra sa sambhale rkhna es Dil Ko ji
Khi aap ese vha na lga baithe
Jha eski kadar hi na hoti ho
Alleee yll dil vala day Mubarak ❤️
HAPPY WORLD HEART 💓 DAY 😘-
Is Dil ki badmashiyon ka ab
thikana badal gya hai....🙄
Pehle gustakh tha ab..
thoda samjhdar ban gya hai....😌-
दिल का आज हिसाब लिखता हूँ
उनके नाम एक पैग़ाम लिखता हूँ
उनके खिले हुये चेहरे का रंगत
मेरे आँखों में बसते हैं
उनके आँखों के काज़ल से
दिल का आज ज़ज़्बात लिखता हूँ
उनके नाम एक पैग़ाम लिखता हूँ
हमेशा ख़्याल आता है उनके बारे में
क्योंकि वो मेरी यादों में बसे हैं
उन यादों को लेकर
दिल का आज अरमान लिखता हूँ
उनके नाम एक पैग़ाम लिखता हूँ
उनके संग ज़िन्दगी संजोने का
ख़्वाब बुना करता हूँ
उन ख़्वाबों के सहारे
ज़िन्दगी को उनके नाम लिखता हूँ
उनके नाम एक पैग़ाम लिखता हूँ
काश वो एक बार अपने अधरों से
'चन्द्रेश' कहकर पुकारते
मैं अपनी चाहत को लेकर
मोहब्बत को सरेआम लिखता हूँ
उनके नाम एक पैग़ाम लिखता हूँ-
विश्व हृदय दिवस 💝
**********************************
संसार भर का है अभियान यह हृदय को स्वस्थ बनाया जाए
नियमित व्यायाम और अच्छे खान-पान का महत्व समझाया जाए
अस्वस्थ जीवन शैली का प्रभाव कोमल हृदय हमारा वहन करता है
शरीर की 75 लाख कोशिकाओं तक दूषित रक्त फिर पहुंँचता है
विश्व हृदय दिवस पर आज आओ मिलकर हम सब यह संकल्प करें
अपने सांँसो की डोर इस दिल को विभिन्न हृदय रोगों से मुक्त करें
********************************
Rhyming scheme:- AA BB CC
-
Take care of your & others heart.
In order to take care of everyone's heart in the family, she forgot to take care of her own.
-