My soul breathes you
You fill my lungs
with life-supporting
Oxygen!
Green around me
is having a special bond
with me
that if they isolate
them from me,
Then my skin
feels like getting
Pierced &
My heart
turns white
Without green!
-
देकर यह हरा भरा पर्यावरण उस ईश्वर ने हम पर एहसान किया
फिर क्यूँ घोलकर हवाओं में ज़हर हमने उनका अपमान किया
प्राणिमात्र की सेवा में तत्पर अपनी शक्तियों को बलिदान किया
फिर क्यूँ बना कर धरती को बंजर हमने उसको शमशान किया !-
पर्यावरण को कब तक नुकशान पऊँचाओगे
आखिर कब तक जंगल काट कर घर बनाओगे
जानवारों का घर उजाड़ कर क्या सुकून की निंद ले पाओगे
कहलाते तुम इंसान हो न
फ़िर हरकतें जानवार सी कर के क्या खुद को इंसान केह पाओगे
किसी रोज़ जब होगी तुम्हारी उस ऊपर वाले से मुलाक़ात
तो उन्हें क्या मुंह दिखाआगे
इंसानियत की ढोंग क्या वहाँ भी रचाओगे
या अपार धन का घमंड उन्हें भी दिखलाओगे-
मानवता का धर्म निभाएं,
एक पौधा अवश्य लगाएं 🙏
अगर सलामत रहेगी वातावरण में हरियाली,
तभी सम्भव है मानव जीवन की खुशहाली..-
Lit by us..
For some moments pleasure..
Can later..
cost our lives on this earth..
-