Ek waqt ki bat hai
jab kuch esa hua krta tha.
12:00 - sent
12:00 - seen
12:00 - replied
Hota hai .Hota hai starting me sbke sath hota hai ....
After one year
12:00 - sent
06:00 - seen
09:00 - reply
1 hour talk
usme bhi ldai
rona dhona free
Esa sirf kuch bad-naseebo ke sath hi hota hai 😭😭😭😭
I hate me .....-
अपनी इन आंखों को क्या नाम दूं?
नमी बहुत है इन आंखों में,
इन आंखों को आंखें कहूं ,
या आंशुओं का तालाब,
मत कर अब मेरी आंखों का श्रृंगार,
आंसुओं ने इतनी गहरी जगह बना ली है आंखों में,
कि अब तो ना ही यहां कोई आइलाइनर टिकता ना ही कोई मस्करा , आईशैडो या काजल ।
-
"One sided love is so hellish" they said
Indeed! Weeping over those unread double ticks ain't everyone's cup of tea.-
मरते हैं हम!
सबब, बेसबब मेरे सनम! होतीं हैं तेरी आंखें जो नम,
सच कहते हैं खुदा कसम! तड़प-तड़प मरते हैं हम!!-
My laugh and smile are sleeping;
My soul is crying and weeping..
In my heart some memories are locking;
Rest of my dreams mind is dropping..!!-
सच में जिसे पालना था उसकी यादें पाल रही हैं
एक मां बिखर बिखर कर खुद को संभाल रही है
सहानुभूति भगवान की मर्जी सब बातें कहां भाती है
हादसा अपने साथ हुआ हो तो काम कहां आती है
बातों में तन्हा रातों में एक कोई आवाज ढूंढती हैं
जो कल चला गया कैसे मिले उसे आज ढूंढती है
चेहरे से हंस भी लें कहीं हर पल रोता है जमीर
बातें अकेली ही करती है कहां बोलती है तस्वीर
उसके दर्द का अंदाजा लगाना ही बहुत मुश्किल है
जिसकी परी परलोक चली गई उस मां का दिल है
धीरे धीरे ही सही संभलना तो होगा
धीरे धीरे ही सही आगे चलना तो होगा
जो गया उसे वापस तो कोई ला नहीं सकते
यादें बस साथ रखो यहां से निकलना होगा
-
Weeping in an
Empty room of fears
The shadows
Whispered me wisdom.-
I doubt, my eyes as
an ocean of weeping.
After crying this much
there is still tears
in my eyes.-