अपनी खुशिया तुम्हारे लिए छोड़ दी मैने ,
पता है क्यो ?
तुम्हारी खुशी से बढ मेरे लिए कुछ भी नही ।।-
ये दुनिया कितनी मतलबी है
ये तो मेने अब जाना है
मैं तो सबकी खुशियों में खुश रहने को ही दुनिया माना है ।।-
आज मोत के करीब जाने का जी कर रहा है ।
लेकिन ऊपर वाला सुनता ही नही ।
ऐसी क्या कमी थी जो मुझमें जो ऐसी ज़िन्दगी दी थी ।।-
इस दुनिया में अकेले आये है
ओर अकेले ही चले जाते है
न कोई रिशते रह जाते है
न कोई नाते रह जाते है ।।-
क्यो अपनी दुनिया भूल बैठे हो ,
कुछ गलतियो को अपनी दुनिया बना बैठे हो ,
एक मौका माँगती है ये ज़िन्दगी ,
एक मौका तो दे कर देखो ,
कितनी हसीन होगी ये ज़िन्दगी ।।-
लगती थी ज़िन्दगी जितनी आसान ,
अब उतनी ही मुश्किल लग रही है ,
न आज का मालूम है न कल का ,
बस कुछ ऐसी दिलकश चल रही है ।।-
Rangoli me to rang mene bhar diye
God plz
Meri zindgi me rang ap bhar do ..
😀-
तुम्हारी यादो के सहारे तो जी लुंगी मैं ,
तुमहारी नाराज़गी के साथ जिया नही जाता ।।-
Dear dosti .
Dosti hamri .
Sbse pyari.
Ye arjoo hai hmari.
sda khush rho.
ye dua h hmari.
Wish u a very very happy bday to you .-