Please Wear a mask
Its not a big task
Dont put yourself at risk
-
““
Thoda waqt lagega par
yakeen karo,
Akele bahut Sukoon milege...!😇-
चीन ने आख़िर में अपना रंग हम सब में भी मिला ही डाला,
जो क़भी खुल के साँस लेते उन्हें ख़ुद की तरह मास्क पहना ही डाला-
छोड़ो ‘MASK पहनूं या ना पहनूं’ का शंका,
क्योंकि CORONA ने फिर से मचा दिया है अपनी डंका।
😂😂😂
Wear Mask
And Stay Safe-
यमराज ने चित्रगुप्त से पूछा ,
" तुम धरती पर गए !
क्या हुआ वहाँ ?
चित्रगुप्तः "
महाराज लोगों ने मास्क पहने हुए थे ।
मैं उन्हें पहचान नहीं पाया !
इसलिए केवल उन्हीं को लेके आया हूँ
जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे !!-
मास्क पहनना इंसानियत की निशानी हैं
जो नहीं पहनेगा उसे अपनी ही जिंदगी गंवानी हैं !
-
दुआ मैं तू खुदा को याद कर ।
प्रार्थना में तू ईश्वर को पूजा कर ।।
थोड़ा फासला रख ले , कुछ दिन भिड़ से !
आज तू , खुद से ये फैसला कर ।।
-
इंसान ने इस कदर प्रकृति को दुख दिया है..
आज उसी प्रकृति ने इंसान को रुसवा किया है..
जो हसकर मिलता था कभी ... सबसे
उसे आज प्रकृति ने ठुकरा दिया है....
जो मिलता था कभी.. जूठे कर्मो से..
आज उसे ही नकाब पहना दिया है...।।।-