QUOTES ON #WIFE

#wife quotes

Trending | Latest
23 DEC 2019 AT 15:20

Girls who used multi coloured pens,
to write notes in school are,
housewives now 😅

-


16 JAN 2019 AT 10:10

सच्चा प्यार

मेरी बीवी ही मेरा अभिमान हैं
उसका सम्मान मेरा ईमान हैं।।


© महेश कुमार

-


21 FEB 2020 AT 18:49

ना समझ खिलौना स्त्री को
देवी का रूप होती है,
जो असहनीय पीड़ा सह के
नई जिंदगी को जन्म देती है।।
💞Respect Girls💞

-


8 MAR 2018 AT 16:51

Being a Male I am Lucky to get
an Opportunity to Thank all
the Female out there as a
Mother, Sister, Wife, Relative &
Friend. I am Blessed to be a part
of your Life.
HAPPY WOMEN'S DAY TO ALL
THE CHARMING BEAUTIES.

-


4 MAY 2020 AT 20:25

कितना मासूम है दिल उसका,
वो रो पड़ती है बस मुझे उदास देखकर!

कितना सच्चा है प्रेम उसका,
वो नींद से उठ जाती है बस मैं भूखा हूँ ये सपना देखकर!

कितना करुणामयी है मन उसका,
मेरे पास बैठ जाती है बस मुझे सोचता देखकर!

-


11 MAY 2020 AT 14:59

इससे अधिक और क्या होगा,
दुनिया मे सम्मान हमारा,

चमक रहा हुँ माथे पर मै,
बनकर के अभिमान तुम्हारा,

-


12 MAY 2020 AT 9:05

प्रिय अर्धांगिनी को समर्पित :-
12/05/2020

शब्द हीन हूँ व्यक्त करूँ क्या
कैसी तेरी प्रीत प्रिये,
सिले हुए होठों पर तुमने
फिर लौटाया गीत प्रिये,

Remaining in the caption👇

-


19 MAY 2021 AT 8:43

Husband – मैं तुमसे बहुत #PYAR करता हूं ।😘😘
Wife – क्या तुम मेरे लिए #Daru छोड़ सकते हो?😢
Husband – हां🤗, हां बिल्कुल छोड़ दूंगा।

Wife – तो फिर भाग यहां से, जो #Daaru छोड़ सकता है, वो कल को मुझे भी छोड़ सकता है 😬😬😬🤣🤣🤣

-



के वो खुशियां तेरे नाम की भी
मैं उठा लाया हूं
भोली - भाली सी मुमताज़ को
मैं रूठा आया हूं
जिसके दिल में है घर मेरा उसे
मैं रुला आया हूं
मर्द हूं ना ताकत अपनी बीवी को
मैं दिखा आया हूं
उसे क्या पता फरेब किसे कहते हैं
मैं आज़ सिखा आया हूं
शीशे सा मासूम उसका दिल भी
मैं दुखा आया हूं
हां बड़ा मर्द हूं मैं औरत को अपनी
औकात दिखा आया हूं
वो जो अपनी हयात समझती है मुझे
मैं उसे बिसात दिखा आया हूं

-


23 MAR 2019 AT 9:12

बस
एक सवाल का ज़बाब चाहिए..मुझे

🛵

तुम्हें..मिश्रा जी की वाइफ़ की..गुझियाँ इत्ती पसंद क्यूँ है.. 😊

-