Ravi kant Chauhan   (©🌞रवि)
7.2k Followers · 17.1k Following

read more
Joined 30 March 2020


read more
Joined 30 March 2020
31 MAR 2020 AT 11:04



चलो कुछ गलतियाँ सुधार लें,
इस मोहब्बत से थोड़ा समय उधार लें ,

कब से मशरुफ हैं एक दुसरे को चाहने मे,
बरसों गुजार दिये एक ल्फज् (love) का मान बचाने मे ,

चलो अब इस वादे को तोड़ दो,
ना करो फिक्र मुझे तड़पता छोड़ दो,

सुना है बिछड़ने से रिस्ता मजबूत होता है,
कद्र उसी की होती है जो खुद से दूर होता है.

आज हम भी वही करें और रूठ जायें,
कि कुछ पल के लिये तेरा मुझसे नाता टूट जाये,

शायद इस ल्फज् में कुछ वजन आ जाये,
कि रिश्तों में कुछ अपनापन आ जाये,

शायद हो जाये ये अधूरापन कम,
शायद "रवि" ही हो फिर तुम्हारा हमदम,

तो चलो कुछ पल के लिए चाहत को मार लें,
इस मोहब्बत से थोड़ा समय उधार लें

-


5 FEB 2021 AT 13:40

कत्ल करके पूछते हैं .......हाल क्या है?,
कह दूं उसे कातिल, मेरी मजाल क्या है,
वो भोली है, नादां है का हवाला देकर,
इल्जाम हमी पर रख दो सवाल क्या है,

-


4 FEB 2021 AT 8:49

शीतल हूँ मैं नीर सा .....ना ताब दो मुझे तुम,
होती है जलन भाप की आग से भी जयादा!

-


3 FEB 2021 AT 13:04

लौटा है वो फिर से........शहर में शायद,
फिर दर्द उठा फिर जख्म निखरने लगा !

-


3 FEB 2021 AT 11:38

नोटों की खुशबू कैसी भी हो,
सिक्कों का पलड़ा आज भी भारी है!
बदुआएं देते थे जो मुझे भेंट में,
आज वही हमारे आभारी हैं!

-


15 AUG 2020 AT 2:52

एक सलाम सच्चे नायकों के नाम


👇 read in caption

-


5 JUN 2020 AT 7:40

ना गुनाह किया हैं ना जीने की सजा माँगता हूँ
आज तुझसे मेरे होने की वजह माँगता हूँ
कल मिलाया था तो आज बिछड़ने का इशारा ना दे
ऐ खुदा, उसके बिना नहीं जहां मांगता हूँ ,

-


28 MAY 2020 AT 17:50

पूछते तो अपना दिल-ए-हाल कहता,
तुम्हे जवाब, खुद को सवाल कहता,

-


20 MAY 2020 AT 21:15

गहरी तन्हाझील सी नजर आती है तेरी आंखे ,
तू लाख छुपाये पर सारा राज बताती है तेरी आंखे,

है छेड़ती जब हवा तेरी जुल्फो को अपना समझ कर ,
छुप जाती है घटाओं (जुल्फ) मे शर्माकर तेरी आंखे ,

आ जाती है तेरे चेहरे पर भी वो नूर की रौनक ,
आइने मे जो तुझे प्यार से देखे तेरी आंखे,

बेखौफ़ रहता है तेरी पलको से लिपट के ये काजल ,
जैसे हर बुरी नजर से उसे बचाती है तेरी आंखे,

-


14 MAY 2020 AT 19:28

मजदूर क्युँँ मजबूर:-

दुनिया का घर मैंने बनाया,
फिर क्यु घर से दूर हुँ मै,
ठेस दिया क्या तुमको भगवन,
या क्युकी मजदूर हुँ मै,

remaining in caption 👇

14th may 2020

-


Fetching Ravi kant Chauhan Quotes