घरों में बैठ कर दिन शुकून से ना गुजरता
राते महफूज़ , ना होती अगर
सरहद पर वीर जवान पहरा नहीं दे रहे होते।-
इतिहास पढ़कर इतिहास बनाए जरूरी नहीं
कुछ करने के लिए बस जज़्बा हो सही-
"वीर हूं इस देश का!"
वीर हूं इस देश का,
देश की रक्षा, मेरा कर्म।
ना मिटने दूं, शान इसकी,
बस यही एक, मेरा धर्म।
एक प्रचंड, ज्वाला हूं मैं,
तेरे आन, बान और शान की।
ना सर झुके, तेरा कभी,
सौं तेरे, सम्मान की।
वीर हूं इस देश का!
एक सुनामी, लहर बनकर,
तेरे दुश्मन, बहा ले जाऊंगा।
जो भी आया, रस्ते मेरे,
भवंडर बन, निगल जाऊंगा।
वीर हूं इस देश का,
ऐ देश मेरे! तेरे लिए,
कुछ भी कर जाऊंगा।
हूं आंधी और तूफान मैं,
ना शक कर, मेरी पहचान में।
करता हूं दिल से, देश सेवा,
ना लूं किसी का, एहसान मैं।
वीर हूं इस देश का!
कहता हूं बड़े, अभिमान से।-
चीन बॉर्डर पर वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीदों को सत सत नमन।
और विरांजलि 🙏🙏🙏🙏🙏
अब बदला लेना होगा १=१०-
जो देश के लिए शहीद हुए हैं लड़कर।
वो हमेंशा के लिए अमर हो गए हैं मरकर।।-
बुन्देलन की सुनो कहानी हम तो तुमे सुना रए
छत्रसाल से राजा हम तो चरनन शीश नवा रए
अपनन को साथ न पाओ तो भी अपनो राज बसाओ
करी लड़ाई भीषण इत्ती और भगवा को मान बढ़ाओ
छत्रपति ने करी बड़ाई कई कुलदेवी ने भेंट कराई
-
🙏हे वीर सपूत 🙏
आपकी मुस्कुराहट से अपनी जान निसार करते हैं।
हे वीर सपूत आपका बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे-
हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हे जगाने आया हूँ,
सौ धर्मों का धर्म एक, बलिदान बताने आया हूँ ।
सुनो हिमालय कैद हुआ है, दुश्मन की जंजीरों में
आज बता दो कितना पानी, है भारत के वीरो में,
खड़ी शत्रु की फौज द्वार पर, आज तुम्हे ललकार रही...
Aage ..-
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
वीर बहादुर सड़क पर कदम मिला रहा है,
चतुरा चोर कुर्सी पर बैठा मुस्कुरा रहा है..
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳-